script8000 से कम में मिलते हैं ये शानदार स्मार्टफोन! बड़ी बैटरी से लेकर हैवी प्रोसेसर तक है शामिल | Best smartphones under 8000 in india with 5000mah battery life check list | Patrika News
गैजेट

8000 से कम में मिलते हैं ये शानदार स्मार्टफोन! बड़ी बैटरी से लेकर हैवी प्रोसेसर तक है शामिल

इस समय बजट और मिड रेंज स्मार्टफोन की काफी डिमांड देखने को मिल रही हैं। लेकिन अगर आप बजट 8 हजार से भी कम है तो यहां हम आपको कुछ बेस्ट फोन की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी अच्छे ऑप्शन साबित हो सकते हैं। आइये जानते हैं…

Nov 11, 2022 / 09:50 am

Bani Kalra

smartphones_under_8000.jpg


Best smartphones under 8000:
भारत में नए नये स्मार्टफोन के लॉन्च होने का सिलसिला जारी है। इस समय बजट और मिड रेंज स्मार्टफोन की काफी डिमांड देखने को मिल रही हैं। लेकिन अगर आप बजट 8 हजार से भी कम है तो यहां हम आपको कुछ बेस्ट फोन की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी अच्छे ऑप्शन साबित हो सकते हैं। ये सभी फोन्स आपके डेली यूज़ के कामों को आसान कर सकते हैं।

 

Realme Narzo 50i (कीमत:7,999 रुपये)

अपने खूबसूरत डिजाइन की वजह से इस फोन को काफी पसंद किया जाता है। Realme Narzo 50i Prime में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले मिलती है और 400 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टाकोर Unisoc T612 प्रोसेसर दिया है और यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI Go Edition ओअर काम करता है। पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh बैटरी मिलती है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल का AI सिंगल रियर कैमरा मिलता है, जो LED फ्लैश लाइट सपोर्ट के साथ आता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Vivo Y01 (कीमत:7,999 रुपये)

Vivo के स्मार्टफोन अपने कैमरे की वजह से कफी ज्यादा पसंद किये जाते हैं। बजट सेगमेंट में आप कंपनी का Vivo Y01 खरीद सकते हैं। इस फोन में 6.51 इंच की HD+ हालो फुल व्यू डिस्प्ले है जिसके साथ आई प्रोटेक्शन मोड भी है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर के साथ Multi-Turbo 3.0 मोड है। फोन में 2GB+32GB की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में सिंगल रियर और सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप है। रियर पैनल पर 8 मेगापिक्सल का और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें: Laptop की Slow Speed हो गए हैं परेशान! तो इन आसान टिप्स से बढ़ जाएगी रफ़्तार

 

Samsung Galaxy A03 Core (कीमत:7,999 रुपये)

बजट सेगमेंट में आप Samsung Galaxy A03 Core स्मार्टफोन को चुन सकते है। इस फोन में 6.5 इंच का HD + Infinity-V Display दिया है। इस फोन में परफॉरमेंस के लिए Octa-core Processor दिया है और यह 2GB RAM + 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इतना ही नहीं फोन में 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इस फोन को आप Samsung की वेबसाइट और Amazon से 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / 8000 से कम में मिलते हैं ये शानदार स्मार्टफोन! बड़ी बैटरी से लेकर हैवी प्रोसेसर तक है शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो