गैजेट

10,000 रुपये से कम में मिलते हैं ये 5 स्मार्टफोन, हैवी प्रोसेसर से मिलेगी स्मूथ परफॉरमेंस

इस रिपोर्ट में हम आपके लिए 10,000 से कम कीमत वाले 5 स्मार्टफोन लेकर आये हैं जोकि आपके लिए काफी अच्छे ऑप्शन बन सकते हैं। ये फोन्स कम से कम 5,000mAh Battery को सपोर्ट करते हैं और फुल चार्ज पर पूरा दिन निकाल देते हैं।

Dec 02, 2022 / 01:03 pm

Bani Kalra

देश में बजट स्मार्टफोन काफी आने लगे हैं। ग्राहकों के पास कई ऑप्शन मौजूद हैं। लेकिन आये इन नए-नए फोन्स के आने से लोगों के मन में भी कन्फ्यूजन रहता है कि कौन सा फोन ज्यादा बेहतर है। इसलिए इस रिपोर्ट में हम आपके लिए 10,000 से कम कीमत वाले 5 स्मार्टफोन लेकर आये हैं जोकि आपके लिए काफी अच्छे ऑप्शन बन सकते हैं। ये फोन्स कम से कम 5,000mAh Battery को सपोर्ट करते हैं और फुल चार्ज पर पूरा दिन निकाल देते हैं। यहां हम आपको Vivo से लेकर Tecno तक बजट स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इस रिपोर्ट के जरिये आपको एक नया फोन खरीदने में काफी मदद मिल सकती है।

 

Vivo Y16

बजट सेगमेंट में Vivo Y16 एक अच्छा फोन है। इसमें 6.51 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया हैं। परफॉरमेंस के लिए इसमें MediaTek Helio P35 प्रोसेसर मिलता है और पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोटो और वीडियो के लिए फोन में 13MP+2MP रियर कैमरा और 5MP सेल्फी कैमरा मिलता है इस फोन के 3GB+32GB वेरिएंट की कीमत 9999 रुपये है।

 

Realme Narzo 50i Prime

10 हजार से कम कीमत कीमत में आप Realme Narzo 50i Prime फोन भी चुन सकते हैं। इसमें 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले दिया हैं। परफॉरमेंस के लिए इसमें Unisoc T612 प्रोसेसर मिलता है। पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोटो और वीडियो के लिए फोन में 8MP रियर कैमरा और 5MP सेल्फी कैमरा मिलता है इस फोन के 3GB+32GB वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है।


Infinix HOT 12 Play

कम बजट में Infinix HOT 12 Play एक अच्छा फोन साबित हो सकता है। इस फोन में 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले दिया है। यह 13MP + Depth Lens रियर कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा से लैस है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Unisoc T610 प्रोसेसर दिया है। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन के 3GB+32GB वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें: केवल 8,999 में नया Infinix Hot 20 Play स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, बड़ी बैटरी का मिलेगा सपोर्ट

 

Redmi 10A

10 हजार से कम कीमत में Redmi 10A काफी अच्छा फोन माना जा रहा है । इस फोन में 6.53 इंच HD+ डिस्प्ले मिलती है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में 13MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा कैमरा दिया है। परफॉरमेंस के लिए इसमें Helio G25 प्रोसेसर दिया है। यह फोन 5000mAh बैटरी से लैस है। इस फोन के 3GB+32GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें: महज 1299 में Mivi ने लॉन्च की अपनी पहली स्मार्टवॉच, फर्स्ट सेल में 67 प्रतिशत का डिस्काउंट

 

Tecno Spark 9

कम कीमत में ज्यादा फीचर्स देने के लिए Tecno Spark 9 स्मार्टफोन एक अच्छा ऑप्शन है और इसलिए सेगमेंट में भी दमदार फोन अपने फीचर्स की वजह से चर्चा में है। इस फोन में 6.6 इंच HD+ डिस्प्ले दिया है। परफॉरमेंस के लिए इसमें Helio G37 प्रोसेसर दिया है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में 13MP रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा कैमरा दिया है। यह फोन 5000mAh बैटरी से लैस है। इस फोन के 3GB+32GB वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है।

 

 

 

Hindi News / Gadgets / 10,000 रुपये से कम में मिलते हैं ये 5 स्मार्टफोन, हैवी प्रोसेसर से मिलेगी स्मूथ परफॉरमेंस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.