Oneplus 10 Pro 5G (12GB RAM)
यह अपने सेगमेंट का एक ताकतवर स्मार्टफोन है जोकि कई अच्छे फीचर्स से भी लैस है। OnePlus 10 Pro 5G स्मार्टफोन 6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन की डिस्प्ले कर्व्ड डिजाइन में होगी। जबकि फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोटो और वीडियो के लिए नए OnePlus 10 Pro 5G में के रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा एक 50 मेगापिक्सल लेंस और एक अन्य 8 मेगापिक्सल लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया है। पावर के लिए इसमें 5000mAh बैटरी के साथ पेश किया गया है। फोन का वजन 200 ग्राम है। फोन LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है। फोन में 80W वायर चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। साथ ही 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्राइड 12 बेस्ड Color OS12 सपोर्ट दिया गया है। इसके 12GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत 71,999 रुपये है।
Samsung Galaxy S22 Ultra 5G (12GB RAM)
एक शक्तिशाली स्मार्टफोन की चाहत अगर आप रखते हैं तो आपके लिए Samsung का Galaxy S22 Ultra 5G फ़ोन काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। फोन में 6.8 इंच का QHD+ डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है और डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है जिसे 1Hz पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास Victus+ का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1750 निट्स है। Samsung ने फोन के साथ Eye कंफर्ट शील्ड भी दिया है जो ब्लू लाइट को फिल्टर करता है।फोटो और वीडियो के लिए इस फोन के रियर में चार कैमरे का सेटअप मिलता है। जिनमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है, दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा लेंस 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो है जिसके साथ 3x ऑप्टिकल जूम मिलता है। चौथा लेंस 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जिसके साथ 10x ऑप्टिकल जूम मिलता है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 40 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में परफॉरमेंस के लिए इस फोन में 4nm Snapdragon 8 Gen 1 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया है,पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है जोकि 45W की चार्जिंग से लैस है। यह फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4.1 पर काम करता है। Galaxy S22 Ultra में S-Pen की भी सुविधा मिलती है। इसके 12GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत 1,09,999 रुपये है।
यह भी पढ़ें: Samsung से लेकर oneplus के ये शानदार फ़ोन इस महीने होंगे लॉन्च, पहली बार आएगा 200MP कैमरे वाला फोन
Vivo X80 Pro (12GB RAM)
अगर आप खूबसूरत फोटोग्राफी करना चाहते हैं तो Vivo X80 Pro इस समय बेस्ट स्मार्टफोन है। Vivo X80 Pro में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस 2K एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित OriginOS पर काम करता है। इस फोन में 4700mAh की बैटरी है जिसके साथ 80W की फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरे का सपोर्ट मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस, 48 दूसरा लेंस मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल Sony IMX598 सेंसर है, जबकि तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस है। सेल्फी के लिए इस फोन में भी 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Vivo X80 Pro के 12GB+256GB स्टोरेज की कीमत 79,999 रुपये है।