गैजेट

Amazon पर 1000 रुपये से कम में मिल रहे हैं ये शानदार Mic, कंटेंट क्रिएटर से लेकर You tuber के लिए हैं खास!

यहां हम आपको तीन ऐसे Lavalier Microphone की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

Oct 29, 2022 / 10:33 am

Bani Kalra


आजकल सोशल मीडिया से लेकर YouTube पर नए नए क्रिएटर्स आने लगे हैं। पॉडकास्ट के आने से भी काफी लोगों को काम मिला हैं। अगर आप भी वीडियो बनाने का शौक रखते है और चाहते हैं कि वीडियो में ऑडियो क्वालिटी भी काफी बेहतर हो तो आपको एक अच्छा कॉलर माइक (Microphone) हमेशा अपने साथ रखना चाहिए। यहां हम आपको तीन ऐसे Lavalier Microphone की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

Boya ‎BYM1 (कीमत:798 रुपये)

Boya ब्रांड के मॉडल नंबर ‎BYM1 आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। यह मॉडल आपके लैपटॉप, डीएसएलआर, कैमकॉर्डर, टेबलेट और स्मार्टफोन के साथ कम्पेटिबल है। आपकी सुविधा के लिए इसमें आपको 3.5 mm जैक और 6.35 mm जैक का ऑप्शन मिलते है जिससे आप आसानी से किसी भी डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। यह मॉडल आपको बेहद कॉम्पैक्ट साइज और लाइट वेट के साथ मिलता है,जिसे आप आसानी से कहीं भी साथ ले जा सकते हैं। यह 65Hz ~ 18KHz.फ्रीक्वेंसी रेंज पर काम करता है। इसे क्लिप क्लिप करके इस्तेमाल करना बेहद आसान है। आप यह मॉडल ब्लैक कलर में ऑनलाइन 798 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी देती है।

jbl_mice_box.jpg

JBL Mic (कीमत: 749)

JBL ब्रांड का मॉडल AKG-JBLCSLM20B आप देख सकते हैं। यह कॉम्पैक्ट साइज और लाइट वेट में मिलेगा जिससे इसे कहीं भी साथ ले जाना आसान होता है। यह मॉडल कैमरा,एम्पलीफायर, टेबलेट और स्मार्टफोन के साथ कम्पेटिबल है और आपकी सुविधा के लिए ‎3.5 mm जैक भी मिलता है जिससे आप आसानी से किसी भी डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं। इसको आप वॉयस ओवर/डबिंग, रिकॉर्डिंग, मीटिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही यह एक क्लिप-ऑन ओमनिडायरेक्शनल लैवलियर है जो मल्टीपल एंगल पर क्लिप हो जाता है। यह ख़ासतौर पर कंटेंट क्रिएटर, वर्किंग प्रोफेशनल और प्रेजेंटर के लिए उम्दा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह आपको 6 मीटर लंबाई के साथ मिलते है जिससे इसे यूज़ करना और भी आसान हो जाता है। आप इस प्रोडक्ट को ब्लैक कलर में ऑनलाइन 749 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं और साथ ही में कंपनी 6 महीने की वारंटी भी देती है।

smashtronic.jpg


Smashtronics Mic (कीमत: 499)

आखिरी में बात करते हैं Smashtronics ब्रांड के मॉडल नंबर ‎SM100 के बारें में,जो एक बेहतर ऑप्शन बन सकता है। यह कॉम्पैक्ट साइज और लाइट वेट के साथ आता है जिससे इसे यूज़ करना बेहद आसान हो जाता है। कम्पेटिबिलिटी के हिसाब से यह माइक लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर, कैमरा, एम्पलीफायर और स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। आपको प्रोफेशनल ऑडियो रिकॉर्ड करना हो या फिर मीटिंग, वेबिनार, पार्टियों, पॉडकास्ट, और अन्य किसी चीज़ के लिए रिकॉडिंग करनी हो तो यह माइक आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। इसके साथ ही आपको प्लग-एंड-प्ले डिज़ाइन 3.5 mm ऑडियो जैक मिलता है जो ज़्यादातर डिवाइस के साथ आसानी से कनेक्ट भी हो जाता है। यह मॉडल आप ऑनलाइन ब्लैक कलर में 499 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Amazon पर 1000 रुपये से कम में मिल रहे हैं ये शानदार Mic, कंटेंट क्रिएटर से लेकर You tuber के लिए हैं खास!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.