Infinix INBook X1 Neo
बजट सेगमेंट में Infinix InBook X1 Neo एक बढ़िया लैपटॉप है।कंपनी ने इस लैपटॉप को खास स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यह स्लिम और कॉम्पैक्ट है। 14 इंच की फुल एचडी IPS डिस्प्ले मिलती है, जो (1,080×1,920 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 300 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। इसमें Intel Celeron क्वाडकोर N5100 प्रोसेसर मिलता है। यह लैपटॉप विंडोज 11 पर चलता है और इसमें sRGB कलर गेमोट कवरेज भी दिया गया है। लैपटॉप में इंटीग्रेटेड इंटेल अल्ट्रा एचडी ग्राफिक्स भी मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो USB 3.0 पोर्ट, दो USB Type-C पोर्ट, HDMI 1.4 पोर्ट और Bluetooth v5.1 जैसे फिचर्स मिलते हैं। लैपटॉप में 50Wh की बैटरी मिलती है, जो USB Type-C पोर्ट की मदद से 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसको एक बार की चार्जिंग में 11 घंटे तक चलाया जा सकता है। इसकी कीमत 22,990 रुपये है।
Asus VivoBook 15
आप बेसिक लैपटॉप की रेंज में आसुस वीवोबुक 15 भी देख सकते हैं,जो 15.6 इंच का HD एंटी-ग्लेयर एलसीडी डिस्प्ले के साथ मिलता है। यह लैपटॉप डुअल कोर इंटेल सेलेरॉन N4020 प्रोसेसर और 4GB रैम के साथ 256GB SSD से लैस मिल जाता है। इसके साथ ही यह मॉडल Windows 11 होम पर काम करता है। इसके अलावा इंटेल एचडी इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स और HDD के लिए SATA स्लॉट की सुविधा भी इसमें मिल जताई है। यह बाकि ब्रांड्स के मुक़ाबले थोड़ा मोटा जरूर है,लेकिन आपको इसे साथ ले जाने में दिक्कत नहीं होगी। आपको यह प्रोडक्ट ऑनलाइन 25,295 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा।
Lenovo Ideapad 1
लेनोवो आइडियापैड 1 भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें 11.6 इंच का एचडी एंटी-ग्लेयर एलसीडी डिस्प्ले मिलता है, जो Intel Celeron N4020 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें आपको 4GB रैम और 256GB SSD का ऑप्शन मिलता है और साथ ही यह विंडोज 11 होम पर चलता है और ऑफिस 2021 से लैस मिल जाता है। यह कॉम्पैक्ट, एलिगेंट और लाइट वेट डिज़ाइन के साथ आएगा,जिसको साथ ले जाना बेहद आसान है। यह मॉडल आपको ऑनलाइन प्लैटिनम ग्रे कलर के साथ 24,549 रुपये की आसान कीमत पर मिल जाएगा। इसके साथ ही आपको इस पर 1 साल की वारंटी भी मिलती है।