scriptघर और ऑफिस के लिए ये बेस्ट किफायती लैपटॉप, जानिए कीमत और फीचर्स | Best Laptop under 35000 for home and office use | Patrika News
गैजेट

घर और ऑफिस के लिए ये बेस्ट किफायती लैपटॉप, जानिए कीमत और फीचर्स

लिए इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ अच्छे लैपटॉप के ऑप्शन बताने जा रहें हैं जो आपको प्रॉपर स्पेस के साथ बढ़िया परफॉरमेंस देंगे ही साथ ये किफायती भी हैं…
 

May 07, 2022 / 06:49 pm

Bani Kalra

best_laptop_under_25k.jpg

आप चाहें जॉब करते हो या फिर कंपनी चलते हैं जब से वर्क फ्रॉम होम या हाइब्रिड मॉडल हुआ है लोगो को लैपटॉप में ज़्यादा स्पेस और एडवांस फीचर्स की जरूरत पड़ने लगी है ताकि घर पर काम करते वक़्त उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। इसके लिए जरूरी है की आप अपने या फिर अपनी कंपनी के एम्प्लॉई के ज़्यादा स्पेस और किफायती दाम वाला लैपटॉप खरीदें। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपके लिए इस रिपोर्ट में कुछ अच्छे लैपटॉप के ऑप्शन बताने जा रहें हैं जो आपको प्रॉपर स्पेस के साथ बढ़िया परफॉरमेंस तो देंगे ही साथ ये किफायती भी हैं…

Lenovo IdeaPad स्लिम लैपटॉप

 

लेनोवो के लैपटॉप क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं और हम आपके लिए इस ब्रांड का मॉडल ‘‎81WB018XIN’ लेकर आये हैं। इस लैपटॉप में 10th Gen Intel कोर i3-10110U प्रोसेसर लगा है। यह लैपटॉप 4 GB RAM और 256 GB SSD के साथ आता है। यह स्लिम और हल्का है। ऑडियो के लिए इसमें 2 x 1.5W स्टीरियो स्पीकर, HD ऑडियो और डॉल्बी ऑडियो भी मिल जाता है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से इसमें 2 USB 3.2 Gen 1, 1 USB 2.0 पोर्ट, 3.5mm हेडफ़ोन/माइक कॉम्बो जैक, HDMI 1.4b, 4-इन-1 मीडिया रीडर (MMC, SD, SDHC, SDXC) भी मिलते हैं। इसमें लगी बैटरी 8 घंटे की लाइफ देती है। यह लैपटॉप 15.6 इंच स्क्रीन साइज में उपलब्ध है। यह लैपटॉप आपको प्लैटिनम ग्रे कलर में मिलेगा और अमेजन इंडिया पर इसकी कीमत 31,990 रुपये है। कंपनी इस पर 2 साल की वारंटी दे रही है।

Acer Aspire 3 लैपटॉप

 

Acer में भी आपको उम्दा क्वालिटी और कमाल के कॉन्फ़िगरेशन मिल जाते हैं, आप कंपनी का Aspire 3 (‎A315-58) लैपटॉप देख सकते हैं। यह लैपटॉप आपको स्लिम,पॉवरफुल,पोर्टेबल और लाइट वेट में मिल जाएगा जिससे इसे कहीं भी कैररी करना आसान हो जाता है। इसमें आपको 1th Gen InteI कोर i3 प्रोसेसर(3.0GHz 4.1GHz तक),15.6 इंच की फुल HD स्क्रीन मिलती है। यह लैपटॉप 4GB DDR4 रैम और 256GB SSD के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 यूएसबी पोर्ट के साथ, जिसमें 2 यूएसबी 3.2 जनरल 1 और 1 यूएसबी 2.0 शामिल हैं। इसमें आपको वाई-फाई 5 मिलता है जो तेजी से इंटरनेट का इस्तेमाल करने की आज़ादी देता है। इसके साथ ही 15.6 इंच का स्क्रीन साइज, 2 TB हार्ड Disc और 4 GB RAM मेमोरी के साथ आप इस लैपटॉप को सिल्वर कलर में ऑनलाइन 34,850 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं,जिसके साथ आपको 1 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

MSI मॉडर्न 14 लैपटॉप

 

MSI ब्रांड में आप(‎Modern 14 B10MW-660IN )मॉडल देख सकते हैं। यह मॉडल आपको 14 इंच के स्क्रीन साइज में आता है। इसमें इंटेल i3-10110U प्रोसेसर मिल जाता है। इसमें आपको प्री-लोडेड ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 होम मिलता है। यह लैपटॉप 14 इंच के फुल HD स्क्रीन में मिलता है । यह स्लिम और कॉम्पैक्ट डिजाइन में है। कनेक्टिविटी के लिए HD कैमरा, बिल्ट-इन माइक्रोफ़ोन, USB पोर्ट, माइक्रो एसडी कार्ड रीडर, HDMI, टाइप-सी USB3 की सुविधा भी इस लैपटॉप में आपको मिल जाएगी। आप इस मॉडल को कार्बन ग्रे कलर में ऑनलाइन 34,135 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं,जिसके साथ आपको 1 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

Hindi News / Gadgets / घर और ऑफिस के लिए ये बेस्ट किफायती लैपटॉप, जानिए कीमत और फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो