Infinix Zero 20
इस फोन में 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसके साथ 8GB RAM और 128GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। पावर के लिए इस फोन में 4,500mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। फोटो और वीडियो के लिए इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके साथ 13MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 60MP सेल्फी कैमरा दिया है। फोन सिंगल स्टोरेज (8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज) में आता है। फोन की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G
OnePlus का Nord CE 2 Lite 5G अमेजन पर सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है। इस फोन का डिजाइन अच्छा है और इसमें बढ़िया क्वालिटी देखने को मिलती है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया है। पावर के लिए फोन में 5000mAh बैटरी मिलती है जोकि 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें 6.59 इंच के साथ 120 Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी है।फोन में तीन रियर कैमरे मिलते हैं, जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल, दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ और तीसरा लेंस भी 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ इसकी कीमत 18,999 रुपये है।
Redmi Note 11 Pro Plus 5G
यह काफी बेहतर फोन है। रेडमी नोट 11 प्रो प्लस को 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। फोन में 6.67 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 8GB तक रैम के साथ 256GB तक की स्टोरेज मिलती है।फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जो 108 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ आता है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी और 67 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। यानी इस फोन के साथ आपको सबसे अच्छी डिस्प्ले क्वालिटी देखने मिलती है।
Samsung Galaxy F23 5G
यह सैमसंग का काफी अच्छा स्मार्टफोन है। इस फोन को के 6GB+128GB वर्जन की कीमत 16,999 है। नये Galaxy F23 5G में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL JN1 सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.8 है। इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी है जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4.1 पर काम करता है।
IQOO Z5 5G
आप IQOO ब्रांड का Z5 5G मॉडल भी देख सकते हैं, जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ मिल जाएगा। इसके अलावा इसमें Snapdragon 778 5G प्रोसेसर और 5,000mAh बैटरी मिल जाएगी जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन ऑनलाइन 19,999 रुपये की कीमत पर ख़रीदा जा सकता है जिस पर नो कॉस्ट EMI समेत कई बैंक ऑफर्स भी मिल जाएंगे।