गैजेट

ये हैं भारत के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन, हाई परफॉरमेंस के साथ मिलेगा पावरफुल कैमरा

अगर आप इस समय एक सस्ता 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको भारत में मौजूदा सस्ते स्मार्टफोन की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं ।
 

Jul 15, 2022 / 06:57 pm

Bani Kalra

,,

5G इस समय सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है। जल्दी ही लोग इस सर्विस का इस्तेमाल करेंगे करने लगेंगे और इसलिए स्मार्टफोन कंपनियां भी 5G स्मार्टफोन पेश कर रही हैं। अब मार्केट में सस्ते 5G स्मार्टफोन आने लगे हैं। अगर आप इस समय एक सस्ता 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको भारत में मौजूदा सस्ते स्मार्टफोन की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं ।

Samsung Galaxy M13 5G

Samsung का यह सस्ता 5G स्मार्टफोन है। इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में के रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50MP का प्राइमरी और 2MP सेकेंडरी कैमरा लेंस मिलता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा लेंस दिया गया है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Mediatek Dimensity 700 5G SoC प्रोसेसर दिया गया है जबकि पावर के लिए यह फोन 5,000mAh की बैटरी से लैस है जोकि 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। इस फोन में भी रैम प्लस सपोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से 12GB तक रैम बढ़ाई जा सकती है। यह फ़ोन भी Android 12 आधारित One UI पर रन करता है। Galaxy M13 5G में भी दो वेरिएंट मिलेंगे, इसके 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 13999 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 15999 रुपये है।

Infinix Note 12 5G

Infinix Note 12 5G में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता हैडिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी दी गई है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 का 5G प्रोसेसर के साथ आते हैं। इन फ़ोनों फोन्स में 5000mAh की बैटरी और 33W की फार्ट चार्जिंग मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक और टाईप-सी पोर्ट, जीपीएस और ड्यूअल स्पीकर दिया गया है। Infinix Note 12 5G के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है।यह फोन फोर्स ब्लैक और स्नोफॉल व्हाइट कलर ऑप्शन में मिलेगा।

 

Poco M4 5G
यह एक सस्ता और अच्छा 5G स्मार्टफोन है। कीमत की बात करें तो Poco M4 5G में दो वेरिएंट मिलते हैं इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये जबकि 6GB + 128GB, वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। Poco M4 5G में 6.58 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिलता है जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 700 चिपसेट दिया है और पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 पर चलता है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर है। इसके आलावा सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है।

 

Realme Narzo 50 Pro 5G

इस फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और ब्राइटनेस 1,000 निट्स है। इसके अलावा डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक Dimensity 920 प्रोसेसर दिया है और यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है जिसके साथ 33W की Dart चार्जिंग का सपोर्ट है। इस फोन Realme Narzo 50 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरे का सपोर्ट मिलता है जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का Samsung S5KGM1ST सेंसर है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Realme Narzo 50 Pro 5G में एंड्रॉयड 12 आधारित Realme UI 3.0 है। Realme Narzo 50 Pro 5G के 6GB+128GB स्टोरेज की कीमत 21,999 रुपये और 8GB+128GB की कीमत 23,999 रुपये है।

Hindi News / Gadgets / ये हैं भारत के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन, हाई परफॉरमेंस के साथ मिलेगा पावरफुल कैमरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.