Best bluetooth calling smartwatch under 3000
Maxima Max Pro X6
स्मार्टवॉच मार्केट में आई है और यह अपने डिजाइन और फीचर्स की वजह से चर्चा में है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर दिया गया है। Max Pro X6 कॉलिंग स्मार्टवॉच में 1.7 इंच एचडी का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है जोकि 400 निट्स टॉपिंग के साथ है। स्मार्ट वॉच में इनबिल्ट माइक और एचडी स्पीकर, मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड्स और IP67 रेटिंग मिलती है। जिसकी मदद से वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस की सुविधा मिल जाती है। इसके साथ ही यूआई दो व्यू मोड में दी गई है जिसमें एक लिस्ट व्यू और दूसरा हनीकॉम्ब व्यू शामिल है। इसके अलावा वॉच में हार्ट रेट ट्रैकिंग, SpO2 ट्रैकिंग सहित कई सुविधाएं मिलती है। इस वॉच की कीमत 2,599 रुपये है।
इस गर्मी एक नया AC खरीदने से पहले जान लें ये बेहद जरूरी बातें
Noise ColorFit Pro 4
Noise एक अच्छा ब्रांड है और आप कंपनी की ‘ColorFit Pro 4’ स्मार्टवॉच के बारे में विचार कर सकते हैं। इस वॉच में 1.72 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया है। यह ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर से लैस है। वॉच में स्टेप ट्रैकिंग, हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग और स्लीप ट्रैकिंग जैसी कई फिटनेस ट्रैकिंग की जा सकती है। डिवाइस बजट सेगमेंट में काफी शानदार और बाजार में मौजूद कई स्मार्टवॉच को कड़ी टक्कर देती है। फ्लिपकार्ट पर यह 2,999 रुपये में उपलब्ध है।
Fire-Boltt Talk
फायर-बोल्ट टॉक एक बेहद किफायती स्मार्टवॉच है। वॉच में गोल डायल का डिस्प्ले दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें SpO2 और हार्ट रेट ट्रैकिंग आसानी से की जा सकती है। ब्लूटूथ से लैस फायर-बोल्ट टॉक को आपके स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकता है। इसमें बढ़िया कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है। कीमत की बात करें तो यह वॉच आपको फिलहाल 1,899 रुपये में मिल सकती है। डिजाइन के मामले में यह एक अच्छा मॉडल साबित हो सकता है।