गैजेट

10 घंटे की बैटरी लाइफ और OLED पैनल के साथ Asus ने पेश किये दो नए लैपटॉप

होम और ऑफिस यूज़ के लिए Asus ने अपने दो नए लैपटॉप Zenbook S 13 OLED और Zenbook Pro 15 Flip OLED को लॉन्च कर दिया है।

Apr 24, 2022 / 06:59 pm

Bani Kalra

लैपटॉप सेगमेंट में Asus ने अपने दो नए लैपटॉप Asus Zenbook S 13 OLED और Zenbook Pro 15 Flip OLED को लॉन्च कर दिया है। लुक्स और और फीचर्स के मामले में ये दोनों ही काफी प्रीमियम प्रोडक्ट्स हैं। कंपनी ने इन दोनों लैपटॉप को जेनबुक सीरीज के तहत लॉन्च किया। यह सीरिज काफी पॉपुलर भी है। लेकिन इन दोनों लैपटॉप को अभी अमेरिका में पेश क्या है और इनकी कीमत का भी खुलासा नहीं किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में भी इनके लॉन्च होने की पूरी संभावना है जिसके बारे में जल्द ही खुलासा कर दिया जायेगा। आइये जानते हैं इन दोनों लैपटॉप के फीचर्स के बारे में।

 

Asus Zenbook S 13 OLED के फीचर्स

Zenbook Pro 15 Flip OLED के फीचर्स की बात करें तो इसमें 2.8K OLED डिस्प्ले मिलता है जिसका रिस्पॉन्स टाइम 0.2ms है और यह 60Hz रिफ्रेश रेट से लैस है । इस डिस्प्ले का ब्राइटनेस 550 निट्स है और आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। यह डिस्प्ले 13.3 इंच में है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन है। यह लैपटॉप 32GB रैम और 1TB PCIe SSD स्टोरेज के साथ आता है, जिसका मतलब है यह परफॉरमेंस के मामले में काफी ताकतवर होगा। इसके अलावा परफॉरमेंस के लिए इसमें AMD Ryzen 5 6600U प्रोसेसर दिया गया है। पावर के लिए इसमें 67Whr की बैटरी दी गई है जोकि 10 घंटे तक के बैकअप का दावा करती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 2 x थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, 1x HDMI 2.0 पोर्ट और Wi-Fi 6E है। इसमें तीन USB टाईप-सी पोर्ट हैं जिनमें से एक चार्जिंग के लिए दिया गया है। यह भी पढ़ें: सिर्फ 549 रुपये में Samsung का 6000mAh बैटरी वाला यह स्मार्टफोन हो सकता है आपका, जानिए ऑफर्स

Asus Zenbook Pro 15 Flip OLED के फीचर

Asus का यह एक कन्वर्टिबल लैपटॉप है इसलिए आप इसे टैबलेट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें 15.6 इंच का 2K OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह लैपटॉप 16GB तक की LPDDR5 रैम और 1TB SSD स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें 12th जेनरेशन Intel Core i7-12700H दिया गया है। इस लैपटॉप का डिजाइन काफी प्रीमियम है और इसे आप काम करने के अलावा फन के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / 10 घंटे की बैटरी लाइफ और OLED पैनल के साथ Asus ने पेश किये दो नए लैपटॉप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.