गैजेट

Assembly Election 2022: मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं Voter iD Card, स्टेप बाय स्टेप फॉलो ये प्रोसेस

Assembly Election 2022: e-EPIC आपके वोटर आईडी कार्ड का डिजिटल वर्जन है। आप इसे चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपका मोबाइल नंबर पोर्टल पर रजिस्टर होना जरूरी है। इसके बिना आप e-EPIC डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।

Jan 22, 2022 / 05:25 pm

Ajay Verma

voter id

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) होने वाले हैं। ऐसे में सभी के लिए वोट देना बहुत जरूरी है। वोट देने के लिए वोटर आईडी (Voter id) कार्ड होना अनिवार्य है। इसके बिना कोई भी मतदान नहीं कर सकता है। अगर आप वोट देना चाहते हैं और आपका वोटर आईडी कार्ड गुम हो गया है तो आप उसकी डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं। हम आपको यहां एक तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप घर बैठे वोटर आईडी कार्ड मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।



वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने का तरीका बताने से पहले हम आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने पिछले साल 25 जनवरी को इलेक्‍ट्रॉनिक इलेक्‍टोरल फोटो आईडी कार्ड यानी e-EPIC नामक सेवा को पेश किया था। इसे फोन में डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही इस डिजिटल दस्तावेज को डिजी लॉकर में भी रखा जा सकता है। इसके अलावा वोटर आईडी कार्ड डिजिटल फॉरमेट में डाउनलोड करने के लिए आपका फोन नंबर पोर्टल रजिस्टर होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Google Chrome पर बार-बार आ रहा है 404 Error, इन आसान तरीकों से करें ठीक

वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये प्रोसेस :-

1. वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए www.nvsp.in वेबसाइट पर जाएं।
2. आपको e-EPIC डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा। उस विकल्प पर क्लिक करें।
3. यहां यूजरनेम, पासवर्ड डालकर कैप्चा कोड एंटर करके लॉग-इन बटन पर टैप करें।
4. यदि आपने अभी तक अपने आप को पोर्टल पर रजिस्टर नहीं किया है तो आप नीचे दिए गए Register as a New User विकल्प पर टैप करें। इसके बाद दोबारा लॉग-इन करें।
5. यहां पर आपको EPIC No और Reference No का विकल्प मिलेगा। अगर आपने वोटर आइडी के लिए आवेदन किया है तो आप Reference नंबर डालकर आगे बढ़ें। अन्यता EPIC नंबर डालें।
6. इसके बाद राज्य का चयन करके सर्च पर क्लिक करें। अब आपको e-EPIC डाउनलोड का विकल्प मिलेगा, उसपर टैप करें।
7. अब ओटीपी दर्ज करें
8. इतना करने के बाद आप वोटर आइडी कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।

Hindi News / Gadgets / Assembly Election 2022: मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं Voter iD Card, स्टेप बाय स्टेप फॉलो ये प्रोसेस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.