कितनी है कीमत
MacBook Air M1 – $ 999
MacBook Air M2 – $1199
MacBook Pro M2 – $1299
MacBook Air M2 की कीमत 119,900 रुपये है। जबकि स्टूडेंट्स के लिए MacBook Air की कीमत 109,900 रुपये होगी। इसके अलावा 13 इंच वाले MacBook Pro M2 की शुरुआती कीमत 129,900 रुपये है। इतना ही नहीं यह डिवाइस स्टूडेंट्स के लिए 119,900 रुपये में मिलेगा।
M2 processor से लैस दोनों लैपटॉप्स
Apple के मुताबिक MacBook Air और MacBook Pro दोनों ही M2 processor से लैस हैं। नए MacBook Air में 13.6 इंच की लिक्विड रेटीना डिस्प्ले दी गई है। खास बात यह है कि डिस्प्ले पहले के मैकबुक की तुलना में 25 प्रतिशत ज्यादा ब्राइट है। इसमें 1 बिलियन कलर दिए गए हैं जिसकी मदद से इसमें वीडियो, गेम्स और फोटो देखने में काफी मज़ा आएगा।
इतना ही नहीं इसमें 1080MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। MacBook Air में क्वॉड स्पीकर्स दिए हैं जिनका साउंड काफी दमदार माना जा रहा है। इसके अलावा इसमें 3 माइक दिए गए हैं। इतना ही नहीं की-बोर्ड टच ID सपोर्ट के साथ आता है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। इसमें 67W एडॉप्टर की मदद से 30 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। वही सिंगल चार्ज में MacBook में 18 घंटे का प्लेबैक मिलेगा। इतना ही नहीं 13 इंच वाले MacBook Pro में 20 घंटे का प्लेबैक मिलेगा जोकि प्लस पॉइंट है।