टेस्ट के लिए इस वॉच को जमीन पर जोर से पटका, साथ ही साथ कीलों से भरे बॉक्स में भी इसे रखा गया। और सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस पर एक हथौड़े से कई बार वार किये गये, और जो नतीजे सामने आये वो आपका दिमाग हिला देगा। Apple Watch Ultra को चार फीट की ऊंचाई से भी गिराया गया , लेकिन वॉच में दराद नहीं आई। हालांकि वॉच के केस पर मामूली स्क्रैच जरूर आए। इसके बाद यूट्यूबर ने इस वॉच को कीलों से भरे बॉक्स में रखा और जोर-जोर से हिलाया, लेकिन इसके बाद भी वॉच पर कोई क्रैक नहीं आया।
इसके बाद यूट्यूबर ने वॉच को टेबल पर रखा और फिर वॉच पर हथौड़े से वार किये गये, लेकिन वॉच से पहले टेबल टूट गई, हालांकि कई हथौड़े खाने के बाद वॉच भी टूट गई। यानी अब आप भी जान गये हैं कि Apple Watch Ultra कितनी मजबूत है, यानी अगर आप इसे खरीते हैं तो आप बिना किसी डर के लिए इस पहन सकते हैं और टूटेगी नहीं और लम्बे समय तक आपका साथ देगी। आपको बता दें इसको टेस्ट करने के लिए यूट्यूबर techrax ने एपल वॉच अल्ट्रा पर कई टेस्ट किए। इस Apple Watch Ultra की कीमत 89,900 रुपये है।