गैजेट

Apple का सबसे छोटा फोन iphone 12 mini अगले महीने होगा लॉन्च

Apple अगले माह अपने चार नए iPhone लॉन्च करेगी। इसमें सबसे खास डिवाइस होगा आईफोन 12 मिनी। इसे Apple अपना सबसे छोटा iPhone बता रहा है। इसका डिस्प्ले 5.4 इंच होगा। इसकी एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें इसे मिनी नाम दिया है। इसके अलावा तीन मॉडल और लॉन्च किए जाएंगे।

Sep 28, 2020 / 09:20 am

Mahendra Yadav

आगामी फेस्टिव सीजन को देखते हुए मोबाइल निर्माता कंपनियां यूजर्स के लिए अपने नए प्रोडक्ट्स मार्केट में लाने की योजना बना रही हैं। Apple का सबसे छोटा फोन iphone 12 mini भी जल्द ही लॉन्च होने वाला है। iPhone निर्माता कंपनी Apple भी अगले माह अपने चार नए iPhone लॉन्च करेगी। इसमें सबसे खास डिवाइस होगा आईफोन 12 मिनी। इसे Apple अपना सबसे छोटा iPhone बता रहा है। इसका डिस्प्ले 5.4 इंच होगा। इसकी एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें इसे मिनी नाम दिया है। इसके अलावा तीन मॉडल और लॉन्च किए जाएंगे। इनमें 6.7 इंच डिस्प्ले वाले मॉडल को iphone 12 pro max तथा दो 6.1 इंच को मॉडल्स को iphone 12 pro और iphone 12 pro नाम दिया गया है।
यह भी पढ़ें—यहां जानें, WhatsApp से कैसे लीक हो रही हैं बॉलीवुड स्टार्स की Drugs चैट! आप भी रहें सावधान

iphone 12 pro से होगा छोटा

रिपोर्ट के मुताबिक, यह पहली बार होगा जब Apple अपने किसी फोन के साथ मिनी शब्द का इस्तेमाल कर रहा है। इससे पहले Apple ने ipad mini और ipod mini लॉन्च किया था। बताया जा रहा है कि iphone 12 mini आकार में iphone 11 pro से छोटा होगा। iphone 11 pro का आकार 5.8 इंच का है, जबकि iphone 12 mini का 5.4 होगा। अगले माह लॉन्च किए जाने वाले सभी चार फोन्स oled display से लैस होंगे।
Mini led display पर काम कर रहा Apple

Apple, Mini led display पर काम कर रहा है। इस बारे में मशहूर Apple एनालिस्ट मिंग ची कू ने अपने नवीनतम इन्वेस्टर्स नोट में दावा किया है कि ipad pro, Mini led display वाला पहला Apple device हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, Mini led display में कंपनी ipads से max तक 6 प्रोडक्ट उतार सकता है। कू के मुताबिक, टेस्टिंग से पता चला है कि मिनी एलईडी डिस्प्ले उसकी उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी वजह से एप्पल चाहता है कि सानान ऑप्टोइलेक्ट्रानिक्स उसके लिए नए सप्लायर के तौर पर इसका निर्माण करे। हालांकि माइक्रो एलईडी को बनाना काफी पेचीदा काम है और यही बात मिनी एलईडी को अपनाने की राह में रोड़ा बन रहा है।
यह भी पढ़ें—BSNL लाया डेटा का सुनामी, फ्री कॉलिंग के साथ 480 जीबी हाई स्पीड डेटा, यहां जानें सभी प्लान

Hindi News / Gadgets / Apple का सबसे छोटा फोन iphone 12 mini अगले महीने होगा लॉन्च

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.