नए अपडेट में सुलझाया इन समस्याओं को
एप्पल ने एक बयान जारी एक कहा है कि नए अपडेट आईओएस 14.1 को कई बग फिक्स के साथ पेश किया गया है। इसमें गलत पते व नाम से भेजे जाने वाले ईमेल से संबंधित समस्या को सुलझाया गया। साथ ही इसमें उस समस्या का भी समाधान किया गया है, जिसके तहत सॉफ्टवेयर विजेट्स और आईकॉन अपने सही आकार में नहीं दिख रहे थे।
एप्पल ने एक बयान जारी एक कहा है कि नए अपडेट आईओएस 14.1 को कई बग फिक्स के साथ पेश किया गया है। इसमें गलत पते व नाम से भेजे जाने वाले ईमेल से संबंधित समस्या को सुलझाया गया। साथ ही इसमें उस समस्या का भी समाधान किया गया है, जिसके तहत सॉफ्टवेयर विजेट्स और आईकॉन अपने सही आकार में नहीं दिख रहे थे।
यह भी पढ़ें—हुई भविष्यवाणी, iphone 6 के बाद सबसे अधिक बिकने वाला फोन होगा iphone 12 10—बीट एचडीआर वीडियो प्लेबैक
इस अपडेट में आईफोन 8 और इसके बाद के सभी आईफोन्स में 10-बीट एचडीआर वीडियो प्लेबैक और फोटो एडिटिंग के लिए सपोर्ट जोड़ा गया है। साथ ही यूबिक्विटी वायरलेस एक्सेस पॉइंट के साथ कम्पैटिबिलिटी में भी सुधार लाया गया। नए अपडेट में 10-बीट एचडीआर सपोर्ट के अलावा आईओएस 14.1 में कुछ और भी मुद्दे सुलझाए गए। जैसे कि एप्पल वॉच केस मैटेरियल को एप्पल वॉच एप में गलत तरीके से प्रदर्शित किया गया था, जिसे ठीक किया गया है। साथ ही उस समस्या को भी हल किया गया, जिसमें कि कैल्कुलेटर जैसे डिवाइसों में जीरो को स्क्रीन पर दिखने से रोका जा सके।
इस अपडेट में आईफोन 8 और इसके बाद के सभी आईफोन्स में 10-बीट एचडीआर वीडियो प्लेबैक और फोटो एडिटिंग के लिए सपोर्ट जोड़ा गया है। साथ ही यूबिक्विटी वायरलेस एक्सेस पॉइंट के साथ कम्पैटिबिलिटी में भी सुधार लाया गया। नए अपडेट में 10-बीट एचडीआर सपोर्ट के अलावा आईओएस 14.1 में कुछ और भी मुद्दे सुलझाए गए। जैसे कि एप्पल वॉच केस मैटेरियल को एप्पल वॉच एप में गलत तरीके से प्रदर्शित किया गया था, जिसे ठीक किया गया है। साथ ही उस समस्या को भी हल किया गया, जिसमें कि कैल्कुलेटर जैसे डिवाइसों में जीरो को स्क्रीन पर दिखने से रोका जा सके।
यह भी पढ़ें—ये 5 फीचर्स आपके स्मार्टफोन को बना देंगे और भी ज्यादा स्मार्ट और कूल आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो
रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही लॉन्च हुए आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो के जल्द ही आईओएस 14.1 पर दौड़ने की उम्मीद जताई जा रही है या फिर कम से कम से आपको इससे संबंधित किसी नोटिफिकेशन के भी मिलने की बात कही जा रही है। एप्पल द्वारा डेवलपर्स के साथ मिलकर आईओएस 14.2, आईपैडओएस 14.2, वॉचओएस 7.1 और टीवीओएस 14.2 में भी अपडेट की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही लॉन्च हुए आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो के जल्द ही आईओएस 14.1 पर दौड़ने की उम्मीद जताई जा रही है या फिर कम से कम से आपको इससे संबंधित किसी नोटिफिकेशन के भी मिलने की बात कही जा रही है। एप्पल द्वारा डेवलपर्स के साथ मिलकर आईओएस 14.2, आईपैडओएस 14.2, वॉचओएस 7.1 और टीवीओएस 14.2 में भी अपडेट की जांच की जा रही है।