आखिर क्या है ये Passkey?
Passkey एक यूनिक डिजिटल आइडेंटिटी है जो आपके डिवाइस पर स्टोर रह सकता है। यह आपके डिवाइस में यूएसबी सिक्योरिटी की तरह रह सकता है और इसकी मदद से लॉगिन या एक्सेस आसानी से करने की सहूलियत मिलती है। Passkey फीचर पासवर्ड से ज्याद सेफ और इजी है। यह बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए टच आईडी या फेस आईडी का उपयोग करता है।
यह भी पढ़ें: OnePlus ने दो नए मॉनिटर भारत में किये लॉन्च, जानिए क्या है इनमें खास और कितनी है कीमत
इस फीचर की मदद से यूजर्स अन्य डिवाइस में भी वेबसाइटों या एप को सेफ्टी से साइन-इन कर सकते हैं। यानी कि आपको अन्य डिवाइस में लॉगिन करने के लिए अपने ओरिजनल पासवर्ड को डालने की जरूरत नहीं होती। आपको बता दें कि iPhone में पहले से है Passkey की सुविधा मिलती है।