scriptअमिताभ बच्चन की गलती का खामियाजा कहीं OnePlus6 फोन को न भुगतना पड़े | amitabh bacchan's mistake can affect oneplus6 sale | Patrika News
गैजेट

अमिताभ बच्चन की गलती का खामियाजा कहीं OnePlus6 फोन को न भुगतना पड़े

इस फोन की तस्वीर लॉन्चिंग से पहले ही लीक हो चुकी है और इसके पीछे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का हाथ है।

May 09, 2018 / 12:06 pm

Vineet Singh

amitabh bachachan
नई दिल्ली: बता दें कि फोन निर्माता कम्पनी OnePlus ने अपने फ्लैगशिप फोन OnePlus6 को हाल ही में ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। भारत में यह फोन 17 मई को लॉन्च होने जा रहा है लेकिन इससे पहले ही कंपनी को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल कंपनी के इस फोन की तस्वीर लॉन्चिंग से पहले ही लीक हो चुकी है और इसके पीछे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का हाथ है।
जी हां अमिताभ बच्चन की वजह से इस फोन की तस्वीरें लीक हो गयी हैं। दरसल अमिताभ बच्चन ने इस स्मार्टफोन की तस्वीर अपने एक पोस्ट में शेयर की थी। अमिताभ बच्चन OnePlus कंपनी के ब्रांड अम्बैसेडर है और उन्होंने इस फोन के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
दरअसल अमिताभ बच्चन ने वनप्लस के सीईओ पीट लाउ की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें उनके हाथ में वनप्लस 6 पूरी तरह दिखाई दे रहा था। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर आने के बाद ही वायरल होने लगी। फोटो वायरल होने के बाद इसे तुरंत ही डिलीट किया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।अमिताभ बच्चन ने जो तस्वीर अपने ट्विटर पर पोस्ट की थी, उस तस्वीर में वनप्लस के दो वेरियंट नजर आ रहे थे।
सोशल मीडिया पर इस फोन की जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें फोन की बनावट को साफ़ तौर पर देखा जा सकता है। अभी इस फोन को भारत में लांच होने में एक हफ्ते से ज्यादा का वक्त बचा हुआ है ऐसे में कंपनी बस यही दुआ क्र रही है कि अमिताभ बच्चन की गलती कहीं फोन की बिक्री में दिक्कत ना पैदा कर दे।
अमिताभ बच्चन ने जो तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी उसे तुरंत ही हटा लिया गया था। इससे एक बात तो साफ़ हो गयी है कि बच्चन को भी पता चल गया था कि उनसे एक बड़ी भूल हो गयी है जिससे कंपनी के फ्लैगशिप फोन की बिक्री को नुकसान पहुंच सकता है। बता दें कि वनप्लस के इस नए फोन में एंड्रॉइड P मिलेगा जो आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है।

Hindi News / Gadgets / अमिताभ बच्चन की गलती का खामियाजा कहीं OnePlus6 फोन को न भुगतना पड़े

ट्रेंडिंग वीडियो