डिस्प्ले और डिस्प्ले:
Ambrane Wise Eon Max का डिजाइन प्रीमियम है,इसमें हाई क्वालिटी मटिरियल का इस्तेमाल हुआ है जोकि साफ़ नार भी आता है। इसके इसका स्टेप सॉफ्ट है। यह स्मार्टवॉच लाइटवेट है जिसकी वजह से आप इसे आराम से पहन सकते हैं। इसका बड़ा डिस्प्ले इसकी खासियत है। इसमें 2.01 इंच की Lucid डिस्प्ले दिया है जिसका रिजॉल्यूशन 240×283 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि मार्केट में मौजूदा अन्य वॉच के मुकाबले 25% अधिक ब्राइटनेस का दावा किया है। इसमें 100+ स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं जिनमें रनिंग, साइकलिंग और वॉकिंग आदि शामिल हैं।
परफॉरमेंस:
Ambrane की नई Wise Eon Max स्मार्टवॉच की बैटरी फुल चार्ज करने के बाद आसानी से 8 दिन आराम से निकाल रही है, यह तेजी से चार्ज भी होती है। इसके डिस्प्ले इसका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट भी है। रनिंग के दौरान यह आपकी कैलोरी को आसानी से काउंट करती है। इसमें 100+ स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं जोकि आपको पसंद आएंगे। समय दिखाने के साथ यह आपकी हेल्थ का भी ध्यान रखती है।
बात कीमत की करें तो नई Ambrane Wise Eon Max की कीमत 5,999 रुपये है लेकिन स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत इसे 1,799 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। कंपनी इस पर पूरे एक साल की वारंटी दे रही है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट के अलावा एंब्रेन की वेबसाइट से हो रही है। Ambrane Wise Eon Max को ब्लैक, ब्लू, ग्रे, ब्राउन और बरगंडी कलर में खरीदा जा सकेगा।