गैजेट

Ambrane ने लॉन्च की बेहद सस्ती स्मार्टवॉच, हर समय रखेगी आपकी हेल्थ पर नज़र

अगर आप एक सस्ती और अच्छी स्मार्टवॉच की तलाश में हैं तो Ambrane ने भारत में FitShot Flex नाम से एक नई स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। इस स्मार्टवॉच का डिजाइन,फीचर्स और इसकी कीमत इसके प्लस पॉइंट्स हैं।

Mar 31, 2022 / 12:40 pm

Bani Kalra

अगर आप एक सस्ती और अच्छी स्मार्टवॉच की तलाश में हैं तो Ambrane ने भारत में FitShot Flex नाम से एक नई स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। इस स्मार्टवॉच का डिजाइन,फीचर्स और इसकी कीमत इसके प्लस पॉइंट्स हैं। समय दिखाने के साथ-साथ यह आपकी हेल्थ पर भी पूरा ध्यान रखती है। खास बात यह है कि इसमें 130 से भी ज्यादा वॉच फेस मिलेंगे और साथ ही कई जबरदस्त हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

Ambrane FitShot Flex (एम्ब्रेन फिटशॉट फ्लेक्स) में 1.69-इंच का ल्यूसिड डिस्प्ले (500 निट्स विविड) दिया है जोकि कलरफुल के साथ काफी रिच भी है। धूप में भी आप डिस्प्ले को आसानी से रीड कर सकते हैं। खास बात यह है कि इसमें 130 से भी ज्यादा वॉच फेस मिलेंगे और साथ ही कई जबरदस्त हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। नई FitShot Flex को एक बार चार्ज करने पर 7 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। इसके काफी जबरदस्त हैं। ऑडियो और कैमरा को भी स्मार्टवॉच द्वारा कंट्रोल किया जा सकता है।

 

कीमत की बात करें तो Ambrane की इस स्मार्टवॉच की कीमत 1499 रुपये है और यह फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। कंपनी इस पर 365 दिनों की वारंटी दे रही है। आप इसे दो स्मार्ट शेड्स- जेड ब्लैक और रोज पिंक में उपलब्ध है। इस स्मार्टवॉच की कीमत काफी कम है लेकिन इसमें फीचर्स की लम्बी लिस्ट है जोकि ग्राहकों को आकर्षित कर सकती है। नई FitShot Flex में कर्व्ड स्क्वायर फेस, सिलिकॉन स्ट्रैप, रस्ट-प्रूफ जिंक अलॉय बॉडी है और वॉच काफी हल्की है ऐसे में आप इसे दिन भर पहन सकते हैं।

आजकल स्मार्टवॉच का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि लोग अब अपनी सेहत को लेकर काफी सीरियस हैं और किसी भी तरह का कोई लापरवाही नहीं करना चाहते। स्मार्टवॉच काफी हद तक आपकी सेहत का ध्यान रख सकती हैं।

Hindi News / Gadgets / Ambrane ने लॉन्च की बेहद सस्ती स्मार्टवॉच, हर समय रखेगी आपकी हेल्थ पर नज़र

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.