बता दें अमेज़न इंडिया ग्राहकों को कम 1000 रुपये की खरीद पर 250 रुपये का कैशबैक दे रही है।
•Jun 06, 2018 / 05:01 pm•
Vineeta Vashisth
नई दिल्ली: Amazon इंडिया अपनी 5वीं सालगिरह बना रही है। इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी ग्राहकों के लिए एक जबरदस्त अॉफर लेकर आई है। बता दें अमेज़न इंडिया कम से कम 1000 रुपये की खरीद पर 250 रुपये का कैशबैक दे रही है।
अमेज़न की 5वीं सालगिरह पर, सीईओ जेफ बेजॉस ने एक लेटर लिखकर वेबसाइट पर पोस्ट किया है। इस लेटर में बेजॉस ने ऐमज़ॉन को भारत में शॉपिंग के लिए सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली साइट बनाने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने कैशबैक स्कीम के अॉफर के बारे में भी जानकारी द
Hindi News / Gadgets / Amazon की 5वीं सालगिरह पर जबरदस्त कैशबैक अॉफर, ऐसे उठाएं फायदा