अमेज़न के इस सेल में ग्राहक सैमसंग की ओन सीरीज से लेकर गैलेक्सी की A सीरीज स्मार्टफोन पर डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। क्या है ऑफर्स ? Samsung galaxy on 7 prime (4 जीबी) इस सेल के दौरान 14,990 रुपये की जगह 12,990 रुपये में मिल रहा है। वहीं galaxy on 7 prime (3 जीबी) को मात्र 10,990 में खरीदा जा सकता है। सैमसंग के Galaxy on 7 Prime को 7,990 रुपये की जगह 6,390 में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा ग्राहक सिटी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक केे कार्ड का इस्तेमाल पेमेंट करने में करेंगे तो कैशबैक का भी फायदा उठा सकते हैं।
सैमसंग की A सीरीज के स्मार्टफोन पर भी ग्राहक डिस्काउंट ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। Samsung Galaxy A8 Plus (6 जीबी रैम) स्मार्टफोन को ग्राहक 34,990 रुपये की जगह मात्र 27,990 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही इस हैंडसेट की खरीदारी पर ग्राहकों को 1000 रुपये का एक्ट्रा एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलेगा। वहीं Samsung Galaxy A6 स्मार्टफोन को 24 महीने तक 1,260 रुपये महीने कि EMI पर लिया जा सकता है। साथ ही 28,000 रुपये वाले इस फोन को ग्राहक 25,990 रुपये में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें