गैजेट

Amazfit Band 7 भारत में हुआ लॉन्च, ब्लड-ऑक्सीजन से लेकर स्ट्रेस अलर्ट जैसी खूबियां हैं शामिल, जानिए कीमत

Amazfit ने भारत में अपना नया स्मार्ट बैंड Amazfit Band 7 को लॉन्च कर दिया है। Amazfit के इस नए स्मार्टबैंड में लंबी बैटरी लाइफ के साथ ई जबरदस्त फीचर्स भी शामिल किये गये हैं। इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए हैं। फिलहाल ये अमेजन पर भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है।

Nov 05, 2022 / 04:18 pm

Bani Kalra

Amazfit Band 7

 

Amazfit Band 7: फिटनेस लवर्स को ध्यान में रखते हुए Amazfit ने भारत में अपना नया स्मार्ट बैंड Amazfit Band 7 को लॉन्च कर दिया है। Amazfit के इस नए स्मार्टबैंड में लंबी बैटरी लाइफ के साथ ई जबरदस्त फीचर्स भी शामिल किये गये हैं। इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए हैं। फिलहाल ये अमेजन पर भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। Amazfit Band 7 में AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जोकि काफी रिच और कलरफुल है।


फुल चार्ज पर 18 दिन चलेगा

एक बार चार्ज करने पर इसे 18 दिन तक बिना चार्ज किये इस्तेमाल किया जा सकता है। विस्तार से बात करें तो इसमें 282ppi पिक्सल डेनसिटी के साथ 1.47-इंच AMOLED स्क्रीन है। बैंड ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले को भी सपोर्ट करता है। इस बैंड में 24X7 हार्ट रेट सेंसर, Sp02 मॉनिटर, स्ट्रेस और स्लीप क्वालिटी मॉनिटर है। बैंड असामान्य एचआर, ब्लड-ऑक्सीजन और स्ट्रेस अलर्ट भेजने जैसे फीचर्स मौजूद हैं जोकि इसे खास बनाते हैं।


120 स्पोर्ट्स मोड

फिटनेस मोड के लिए, Amazfit का बैंड 7 चार स्पोर्ट्स के स्मार्ट रिकॉग्निशन के साथ 120 स्पोर्ट्स मोड प्रदान करता है। Amazfit Band 7, PeakBeats, ExerSense और SomnusCare एल्गोरिथम से लैस है जिसे कंपनी ने डेवलप किया है। बैटरी लाइफ की बात करें तो, बैंड 7 को एक बार चार्ज करने पर 18 दिनों तक चलने के लिए रेट किया गया है। इसमें 282mAh की बैटरी है।

यह भी पढ़ें: एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर मिलेगा ZEE5 से लेकर Disney+ Hotstar का मज़ा, 49 से शुरू होगा प्लान


कीमत और उपलब्धता

लॉन्च ऑफर के तहत Amazfit Band 7 की कीमत 2,999 रुपये है। डिवाइस की बिक्री 8 नवंबर से Amazon और Amazfit की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी। सेल डे के बाद, यानी 9 नवंबर से बैंड 7 की कीमत 3,499 रुपये होगी। आप इसे क्लासिक ब्लैक और एलिगेंट बेज कलर में खरीद सकते हैं

Hindi News / Gadgets / Amazfit Band 7 भारत में हुआ लॉन्च, ब्लड-ऑक्सीजन से लेकर स्ट्रेस अलर्ट जैसी खूबियां हैं शामिल, जानिए कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.