BSNL Wings इस सेवा को बीते 11 जुलाई को लॉन्च किया गया था। यह एक इंटरनेट टेलीफोनी सेवा है, जिसके जरिए आप बिना सिम कार्ड के भी इंटरनेट की मदद से कॉल कर सकेंगे। इसके लिए आपको कंपनी के ऐप को अपने फोन में इंस्टोल करना होगा। इंटरनेट टेलीफोनी में इंटरनेट प्रोटोकॉल की मदद से कॉल की जाती है जिसे वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VoIP) टेक्नोलॉजी कहा जाता है। वहीं, इस सेवा के लॉन्च होने के बाद से अब तक करीब 4,000 से ज्यादा बुकिंग आ चुकी है।
विदेशों में भी कर सकेंगे कॉल इसके लिए ग्राहक को सालाना 1,099 रुपये के शुल्क को अदा करना होगा, जिसके बाद असीमित कॉल कर सकेंगे। बता दें कि इस ऐप को किसी भी देश में इंटरनेट के जरिए एक्टिवेट कर सकते हैं। BSNL के इस एप को इंटरनेट के जरिए किसी भी देश में एक्टिवेट किया जा सकेगा। गौरतलब है कि इन दिनों टेलीकॉम कंपनियों में डेटा को लेकर वार जारी है। ऐसे में BSNL द्वारा उठाया गया यह कदम किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है।