script999 में आपके घर की निगरानी करेगा Airtel का ये खास डिवाइस, जानिये प्लान्स और फीचर्स | Airtel Xsafe Smart security cameras with subscription of Rs 999 per year | Patrika News
गैजेट

999 में आपके घर की निगरानी करेगा Airtel का ये खास डिवाइस, जानिये प्लान्स और फीचर्स

यूजर्स के जीवन को अधिक सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने Airtel Xsafe एडवांस्ड होम सर्विलांस सॉल्यूशंस को लॉन्च किया है।

Sep 26, 2022 / 08:22 pm

Bani Kalra

airtel.jpg

Airtel Xsafe

 

यूजर्स के जीवन को अधिक सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने Airtel Xsafe एडवांस्ड होम सर्विलांस सॉल्यूशंस को लॉन्च किया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि एयरटेल (Airtel) अभी तक इस सर्विस का ट्रायल कर रहा था। अब कंपनी ने इसे सभी के लिए आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। आइये जानते हैं Airtel Xsafe के बारे में और साथ ही बात करते हैं इसके प्लान्स के बारे में…

 


जानिए क्या है Airtel Xsafe ?

एयरटेल एक्ससेफ (Airtel Xsafe) एयरटेल की एक सेफ्टी निगरानी सेवा है जिसमें ग्राहक एयरटेल से तीन अलग-अलग प्रकार के कैमरे खरीद सकते हैं, जिन्हें वो अपने घर या ऑफिस में इस्तेमाल कर सकते हैं, इन कैमरों की मदद से यूजर्स घर या ऑफिस के अंदर की गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे। अभी इस सर्विस को केवल 40 शहरों में उपलब्ध कराया जाएगा। अगर आप भी Airtel Xsafe को लगवाना हहते हैं तो इसके लिए आपको इसे बुक करना होगा, बुकिंग के लिए आपको को एयरटेल की वेबसाइट पर जाना होगा या एयरटेल थैंक्स का इस्तेमाल करना होगा। Airtel Xsafe के साथ 3 अलग-अलग तरह के कैमरे मिलते हैं। इसमें 1 महीने के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। आइये जानते हैं ऑफर्स आयर कैमरों के बारे में।


स्टिकी कैम (इंडोर) फीचर्स

इस कैमरे की की कीमत 2,499 रुपए है। कैमरा को इंस्टाल कराने के लिए 300 रुपए चार्ज लगेगा। । वीडियो का 7-डे क्लाउड स्टोरेज, टू-वे कम्युनिकेशन, पेरिमीटर ज़ोनिंग के साथ स्मार्ट अलर्ट, वीडियो फ़ीड का एक्सेस मल्टीप्ल लोगों को मिलेगा।

सब्सक्रिप्शन: 999 रुपये एक साल के लिए एक कैमरे के लिए है।

 

360 डिग्री (इंडोर) फीचर्स

इस डिवाइस की कीमत 2,999 रुपए है। इसमें मोशन सेंस्टिविटी, कंट्रोल और स्मार्ट ट्रैकिंग, नो ब्लाइंड स्पॉट्स, बाकी फीचर्स स्टिकी कैम जैसे।

सब्सक्रिप्शन: 999 रुपये एक साल के लिए एक कैमरे के लिए है।

 

एक्टिव डिफेन्स (आउटडोर) फीचर्स

इस कैमरे की कीमत 4499 रुपए है और इंस्टालेशन कास्ट 600 रुपए है। स्पॉटलाइट और सायरन, धूल और पानी रेसिस्टेंट, एआई-बेस्ड पर्सन डिटेक्शन, 7-दिन का क्लाउड स्टोरेज और टैम्पर-प्रूफ फुटेज देता है।

सब्सक्रिप्शन: 999 रुपये एक साल के लिए एक कैमरे के लिए है।

Hindi News / Gadgets / 999 में आपके घर की निगरानी करेगा Airtel का ये खास डिवाइस, जानिये प्लान्स और फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो