scriptAirtel यूजर्स को बड़ा झटका, अब सिर्फ 7 दिनों की मिलेगी इनकमिंग वॉयस कॉल की वैधता | Airtel reduces incoming call validity to 7 Days after expiry of Prepai | Patrika News
गैजेट

Airtel यूजर्स को बड़ा झटका, अब सिर्फ 7 दिनों की मिलेगी इनकमिंग वॉयस कॉल की वैधता

Airtel ने इनकमिंग कॉल की वैधता कम की
15 दिन नहीं सिर्फ 7 दिन की मिलेगी वैधता
एयरटेल यूजर्स को लग सकता है बड़ा झटका

Jul 29, 2019 / 04:46 pm

Pratima Tripathi

airtel

365 दिनों की वैधता के साथ Airtel का नया प्लान लॉन्च, हर दिन मिलेगा अनलिमिटेड डाटा व कॉलिंग का लाभ

नई दिल्ली: भारतीय टेलीकॉम कंपनी airtel अपने यूजर्स को जल्द ही बड़ा झटका देने वाला है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो आने वाले दिनों में कंपनी इनकमिंग वॉयस कॉल वैलिडिटी को 15 दिन से घटाकर 7 दिन करने वाला है। हालांकि कंपनी की तरफ से इनकमिंग वॉयस कॉल वैलिडिटी में होने वाले बदलाव को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है।

अभी तक एयरटेल यूजर्स के प्लान की वैलिडिटी खत्म होने के 15 दिन बाद तक इनकमिंग वॉयस कॉल की सुविधा मिलती रहती थी, लेकिन अब इसकी अवधि कम करके 7 दिन कर दी गयी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,एयरटेल का ये फैसला ऐवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। अगर कंपनी ये फैसला लेती है तो आने वाले दिनों में यूजर्स की संख्या घट भी सकती है। बता दें कि एयरटेल के स्मार्ट रीचार्ज प्लान की शुरुआत कीमत 23 रुपये है और इसकी वैधता 28 दिन की है।

यह भी पढ़ें

ये सस्ते होम स्मार्ट गैजेट्स बदल देंगे आपकी जिंदगी, जानिए कीमत व खूबियां

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में एयरटेल ने अपने 1,699 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है। इस प्लान में अब यूजर्स को हर दिन 1.4 जीबी डाटा और 100 एसएमएस का लाभ मिलेगा। इससे पहले इस पैक में यूजर्स को सिर्फ 1 जीबी डाटा हर रोज दिया जाता था। साथ ही यूजर्स को इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलता है। इस प्लान की वैधता 365 दिनों यानी पूरे एक साल की है। साथ ही इस प्लान में यूजर्स को Airtel TV Premium, Zee5 , HOOQ, 350+ Live TV Channels और Wynk music का फ्री एक्सेस भी मिलेगा। इसके अलावा इसमें यूजर्स को एक साल की फ्री नॉर्टन मोबाइल सिक्यॉरिटी और नया 4G डिवाइस खरीदने पर कैशबैक ऑफर भी मिलेगा।

Hindi News / Gadgets / Airtel यूजर्स को बड़ा झटका, अब सिर्फ 7 दिनों की मिलेगी इनकमिंग वॉयस कॉल की वैधता

ट्रेंडिंग वीडियो