scriptJio को टक्कर देने के लिए Airtel ने पेश किया अब तक का सबसे सस्ता प्लान | Airtel new plan Rs 129 | Patrika News
गैजेट

Jio को टक्कर देने के लिए Airtel ने पेश किया अब तक का सबसे सस्ता प्लान

Airtel ने एक बार फिर Jio को टक्कर देने के लिए 129 रुपए का प्लान पेश किया है। इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और 1GB डेटा मिलेगा।

May 01, 2018 / 02:35 pm

Pratima Tripathi

jio
नई दिल्ली: Airtel ने एक बार फिर Jio को टक्कर देने के लिए नया प्लान पेश किया है। इस प्लान की कीमत 129 रुपए है, जिसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और एक जीबी डेटा मिलेगा।इसकी वैधता 28 दिनों की है साथ ही हर रोज 100 मैसेज भी फ्री मिलेगा। इतना ही नहीं इसके साथ 28 दिनों के लिए हेल्लो ट्यून्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
यह भी पढ़ें

लॉन्चिंग से पहले Oneplus 6 की कीमत लीक, जानिए यहां

इससे पहले एयरटेल ने 219 रुपए का प्री-पेड प्लान पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 1.4जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल और हर रोज सौ मैसेज दिया जा रहा है। इसकी वैधता 28 दिनों की है। हालांकि इस प्लान को रिचार्ज करने के लिए यूजर्स को माइ एयरटेल ऐप या कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा । वहीं अगर आप Airtel Hello Tunes नहीं चाहते हैं तो 199 रुपए का रिचार्ज करें। इसकी वैधता भी 28 दिन की है और इसमें अनलिमिटेड कॉल और हर दिन 1.4 जीबी डेटा मिलेगा।
यह भी पढ़ें

Amazon ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन ब्रांड, इस दिन लॉन्च होगा Realme 1

माना जा रहा है कि एयरटेल ने जियो के 149 रुपये और 198 वाले प्लान को टक्कर देने के लिए ये पेश किया है। गौरतलब है कि जियो अपने 149 रुपए वाले प्लान में हर दिन 1.5 जीबी डेटा दे रहा है और उसकी वैधता भी 28दिनों की है। जबकि 198 रुपए वाले प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है और इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा दिया जा रहा है। हालांकि Reliance Jio पर वॉयस कॉलिंग पहले से ही फ्री है। वहीं जियो ऐप्स के मुफ्त सब्सक्रिप्शन के साथ हर दिन इस्तेमाल के लिए 100 एसएमएस फ्री हैं।गौरतलब है कि जियो के आने के बाद से टेलीकॉम कंपनियों में अपने को बेस्ट साबित करने की होड़ मच गई है। यही वजह है कि आए दिन वोडाफोन, आईडिया और एयरटेल अपने नए-नए प्लान पेश करते रहते हैं।

Hindi News / Gadgets / Jio को टक्कर देने के लिए Airtel ने पेश किया अब तक का सबसे सस्ता प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो