airtel के इस नए प्लान की कीमत 398 रुपये हैं, जिसकी वैधता 70 दिनों की है और इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 1.5जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मैसेज मिलेगा। दरअसल कंपनी ने अपने 419 रुपये वाले प्लान को बंद करके नए पैक को पेश किया है। पहले Airtel अपने 419 रुपये वाले प्लान में रोजाना 1.4GB डेटा देता था जिसकी वैधता 75 दिनों की थी। लेकिन अब कंपनी ने डेटा बढ़ा दिया है साथ ही प्लान को भी सस्ता कर दिया है।
गौरतलब है कि आने वाले समय में एयरटेल को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 5 से 7 करोड़ यूजर्स एयरटेल का साथ छोड़ सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह कंपनी द्वारा लाइफटाइम फ्री इनकमिंग प्लान को बंद कर देना। इतना ही नहीं,एयरटेल के एक नए नियम के मुताबिक ग्राहकों को अपने फोन में कम से कम 23 रुपए का मिनिमम रिचार्ज करना जरूरी है।
बता दें कि नए साल के मौके पर Vodafone ने अपने यूजर्स के लिए New Year Offer ऑफर पेश किया है, जिसकी वैधता 10 जनवरी 2019 तक है। इस ऑफर के तहत प्रीपेड यूजर्स को हर रिचार्ज पर 30 रुपये का Amazon Pay वाउचर मिलेगा। हालांकि इसके लिए आपको 95 रुपये से ऊपर का रिचार्ज कराना होगा तभी इसका लाभ मिलेगा। इस वाउचर का यूजर्स दूसरे रीचार्ज और यूटिलिटी बिल पेमेंट्स में इस्तेमाल कर सकते हैं।