scriptAirtel ने 4 नए प्लान किए लॉन्च, 76 रुपये है शुरुआती कीमत, वैधता 84 दिनों की | Patrika News
गैजेट

Airtel ने 4 नए प्लान किए लॉन्च, 76 रुपये है शुरुआती कीमत, वैधता 84 दिनों की

एयरटेल ने 4 नए फर्स्ट रिचार्ज प्लान किए लॉन्च
76, 178, 248 और 495 रुपये है प्लान की कीमत
84 दिनों की वैधता के साथ मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग

Apr 09, 2019 / 04:04 pm

Pratima Tripathi

Airtel
1/4

Airtel के 76 रुपये वाले FRC प्लान में ग्राहकों को 26 रूपये का टॉकटाइम मिलेगा। इसमें 60 पैसे प्रति मिनट की दर से कॉलिंग की जा सकेगी। इसके अलावा इसमें 100MB 2G/3G/4G डाटा भी मिलेगा। बता दें कि इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी।

Airtel
2/4

Airtel के 178 रुपये वाले FRC पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, रोमिंग और एसटीडी कॉलिंग मिलेगी। साथ ही प्रतिदिन 100SMS और 1GB 3G/4G डाटा भी मिलेगा। इस प्लान की भी वैधता 28 दिनों की है।

Airtel
3/4

Airtel के 248 रुपये वाले FRC प्लान की वैधता 28 दिनों की है और इसमें हर दिन 1.4GB 3G/4G डेटा मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड लोकल, रोमिंग और एसटीडी कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा। इसके अलावा प्रतिदिन 100SMS मैसेज भी कर सकते हैं।

Airtel
4/4

Airtel के 495 रुपये वाले FRC प्लान में यूजर्स को हर दिन 100 मैसेज, 1.4GB 3G/4G डेटा और अनलिमिटेड लोकल, रोमिंग और एसटीडी कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है।

Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Airtel ने 4 नए प्लान किए लॉन्च, 76 रुपये है शुरुआती कीमत, वैधता 84 दिनों की

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.