गैजेट

Airtel ने पेश किया नया रीचार्ज पैक, अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा मिलेंगे ये बड़े फायदे

कंपनी का ये प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किया गया है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, मुफ्त एसएमएस और डाटा की सुविधा दी जाएगी।

Oct 07, 2018 / 03:50 pm

Vishal Upadhayay

Airtel ने पेश किया नया रीचार्ज पैक, अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा मिलेंगे ये बड़े फायदे

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कंपनी Airtel ने 159 रुपये का नया प्लान लॉन्च किया है। कंपनी का ये प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किया गया है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, मुफ्त एसएमएस और डाटा की सुविधा दी जाएगी। एयरटेल के इस नए प्लान से Vodafone के 159 रुपये और Reliance Jio 149 रुपये वाले प्लान को कड़ी टक्कर मिल सकती है। आइए जानते हैं एयरटेल के इस नए प्रीपेड प्लान में यूजर्स को क्या सुविधा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

Amazon Great Indian Festival Sale: इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी भारी छूट

Airtel 159 रुपये प्लान

कंपनी के इस प्लान में कॉलिंग, डेटा और एसएमएस का फायदा मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा प्रतिदिन नैशनल और लोकल मुफ्त 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा इस प्रीपेड प्लान में 3जी व 4जी का 1जीबी डेटा भी शामिल है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो अगर यूजर्स का प्राइमरी कनेक्शन एयरटेल है तो उन्हें रोज़ाना 1जीबी डेटा मिलेगा, लेकिन अगर यह आपका टेम्परेरी कनेक्शन है, तो उन्हें सिर्फ 1जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 21 दिनों की है।
यह भी पढ़ें

7,000 रुपये से भी कम कीमत में ये हैं 4 बेस्ट स्मार्टफोन, फीचर्स भी है जबरदस्त

Vodafone 159 रुपये प्लान

वोडाफोन के 159 रुपये वाले प्लान की बात की जाए तो इस रीचार्ज प्लान में यूजर्स को 3जी/4जी का 1जीबी डेटा रोज़ाना मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स सहित रोजाना 100 मुफ्त एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी।
यह भी पढ़ें

Samsung Galaxy Note 9 को मात्र 7,545 रुपये में घर ले जाएं, ये ख़ास फीचर देगा iPhone को टक्कर

Jio 149 रुपये प्लान

Jio के 149 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है और इसमें हर दिन 1.5 जीबी डाटा। यानि महीने में 42 जीबी डाटा मिलेगा। हर दिन 100 मैसेज और पूरे महीने अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है।
यह भी पढ़ें

ऐसे बनाएं Youtube चैनल और धड़ल्ले से करें लाखों की कमाई

Hindi News / Gadgets / Airtel ने पेश किया नया रीचार्ज पैक, अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा मिलेंगे ये बड़े फायदे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.