scriptAirtel का धमाका: इस प्लान के साथ कंपनी दे रही मुफ्त में फिल्म देखने का मौका | Airtel gives Free Netflix Subscription with this Plan | Patrika News
गैजेट

Airtel का धमाका: इस प्लान के साथ कंपनी दे रही मुफ्त में फिल्म देखने का मौका

यूजर्स Airtel ऐप के जरिए Netflix के लिए साइन-अप भी कर सकते हैं और Airtel बिल का इस्तेमाल कर अपने सब्सक्रिप्शन की पेमेंट कर सकेंगे।

Aug 29, 2018 / 01:47 pm

Vishal Upadhayay

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी airtel ने Netflix के साथ साझेदारी की है और इसी के तहत कंपनी अपने पोस्टपेड और वी-फाइबर ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स को तीन महीन के लिए Netflix का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दे रही है। यानी आने वाले तीन महीने तक Airtel पोस्टपेड व होम ब्रॉडबैंड यूजर्स अपने बिल में ही Netflix सब्सक्रिप्शन की पेमेंट एक साथ कर सकते हैं। इतना ही नहीं Netflix यूजर्स भी अगर Airtel नंबर का यूज करते हैं तो वो भी इसका लाभ उठा सकते हैं। साथ ही यूजर्स Airtel ऐप के जरिए Netflix के लिए साइन-अप भी कर सकते हैं और Airtel बिल का इस्तेमाल कर अपने सब्सक्रिप्शन की पेमेंट कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें

30 अगस्त को Jio Phone 2 की दूसरी सेल, यहां से खरीदें फोन

गौरतलब है कि हाल ही में Reliance Jio के ब्रॉडबैंड को टक्कर देने के लिए Airtel ने सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान पेश करते हुए अपने मंथली होम ब्रॉडबैंड पैक से एफयूपी और डेटा लिमिट हटा दिया है। हालांकि यह ऑफर सिर्फ कुछ ही जगहों के लिए पेश किया गया। फिलहाल Airtel अभी अनलिमिडेट प्लान को सिर्फ हैदराबाद में दे रहा है। माना जा रहा है कि जल्द ही इसे अन्य जगहों पर भी शुरू किया जाएगा। रिपोर्ट्स की माने तो ब्रॉडबैंड प्लान के यूजर्स को 15 से 20 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा। हालांकि पहले ये डिस्काउंट छह महीनों से लेकर एक साल तक के 300Mbps स्पीड वाले प्लान में दिया जाता था, लेकिन अब ये डिस्काउंट ऑफर अनलिमिटिड ब्रॉडबैंड प्लान में मिलेगा।
यह भी पढ़ें

गेमिंग स्मार्टफोन Honor Play की सेल आज, यहां से करें बुक

गौरतलब है कि Reliance Jio के ब्रॉडबैंड सर्विस के लॉन्च होते ही टेलीकॉम कंपनियों में ब्रॉडबैंड वार देखने को मिल रहा है। Jio के इस सर्विस को 1,100 शहरों में पेश किया जाएगा। हालांकि इसके लिए कोई ऑफिशियल रोलआउट की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। बता दें कि Jio GigaFiber कनेक्शन के लिए यूजर्स को खुद रजिस्टर करना होगा, जिसके लिए MyJio App या Jio की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

Hindi News / Gadgets / Airtel का धमाका: इस प्लान के साथ कंपनी दे रही मुफ्त में फिल्म देखने का मौका

ट्रेंडिंग वीडियो