एयरटेल की इस लोन सुविधा का लाभ लेने वाले यूजर्स को 4G हैंडसेट खरीदने के लिए डाउन पेमेंट करना होगा। बाकि शेष राशि उन्हें आसान किश्तों में चुकानी होगी। खास बात यह है कि यूजस को एक खास एयरटेल टैरिफ प्लान के साथ हैंडसेट मिलेगा।
एयरटेल ने इस लोन ऑफर के लिए IDFC बैंक के साथ साझेदारी की है। इस डील के तहत उन 2G ग्राहकों को लोन दिया जाएगा, जिनको 4G और 5G मोबाइल हैंडसेट्स की जरूरत है। हालांकि इसके लिए एक शर्त है। लोन सिर्फ ऐसे यूजर्स को ही दिया जाएगा, जो कम से कम पिछले 60 दिनों से एयरटेल के नेटवर्क पर एक्टिव हैं।
एयरटेल की इस लोन स्कीम को इस प्रकार समझ सकते हैं। मान लिजिए आपको 6800 रुपए की कीमत वाला 4जी डिवाइस लोन पर लेना है। इसके लिए आपको 3259 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा। इसके बाद 603 रुपए प्रति माह की ईएमआई देनी होगी। इस लोन की अवधि अवधि 10 महीने की होगी। हैंडसेट के साथ आपको एयरटेल का एक खास टैरिफ प्लान भी मिलेगा।
एयरटेल का कहना है कि 6,800 रुपए की डिवाइस की कीमत के साथ कुल ओपन मार्केट प्राइस 9,735 रुपए होगी। लोन पर हैंडसेट लेने पर ग्राहक को एयरटेल का 28 दिन वाला बंडल पैक मिलेगा, जिसकी कीमत 249 रुपए है। इस पैक में 1.5 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल मिलेगी। ऐसे में 330 दिनों के हिसाब से इस पैक के लिए कुल 2,935 रुपए चुकाने होंगे। यानी ग्राहकों को हैंडसेट और टैरिफ प्लान के लिए कुल 9,735 रुपए देने होंगे।
एयरटेल ने इस लोन ऑफर को ‘Zero Extra Cost’ नाम दिया है। कंपनी का कहना है कि इस ऑफर के तहत ग्राहक से लिए जाने वाले पैस मार्केट प्राइस के हिसाब से कम है। अगर यूजर मार्केट से स्मार्टफोन और टैरिफ अलग-अलग लेता है तो उसे ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे।