वॉटरलिली टरबाइन की कीमत और उपलब्धता इस डिवाइस को आप
waterlilyturbine .com से खरीद सकते हैं। इसकी कीमत की बात करें तो यह 199.99 डॉलर यानी लगभग 13,724 रुपये का है। वहीं, अगर आप इस वेबसाइट से पहली बार खरीदारी करते हैं तो आपको डिवाइस पर 10% डिस्काउंट का फायदा भी मिलेेगा।
ऐसे काम करता है वॉटरलिली टरबाइन इस डिवाइस को बस आप बहते हुए पानी यानी नदी या झरने में डाल दीजिए या किसी ऐसी जगह पर लटका दीजिए जहां हवा चल रही हो जिससे आपका फोन चार्ज हो सकेे। यह डिवाइस बहते पानी या चलते हवा को बिजली में बदल देता है जिससे आपका फोन आसानी से चार्ज होने लगता है। आपको बता देें, पहली झलक में यह डिवाइस दिखने में कार की टायर के जैसे लगता है जिसमें फैन की तरह तीन पंखे लगे हुए हैं जो बहते पानी के बहाव या हवा में आने के बाद घूमने लगते हैं। यह डिवाइस एक आईफोन चार्ज करने में 2 घंटे से लेेकर 4 घंटे का समय लेता है। एक बार फोन चार्ज पर लगाने के बाद आप इसे फ्री छोड़ सकते हैं। वहीं, इस डिवाइस को चलाने के लिए सूरज की रोशनी की भी जरूरत नहीं होती है। मतलब आप इस डिवाइस का इस्तेेमाल घने जंगलों में भी कर सकते हैं।