Samsung Galaxy M40 को 11 जून को लॉन्च किया जाएगा, Galaxy M10 और Galaxy M20 को मिलने लगा एंड्रॉयड पाई अपडेट
google ने Huawei से अपने एंड्रॉयड लाइसेंस को वापस लियाबता दें अमेरिका की दिग्गज सर्च इंजन गूगल ( Google ) ने हुआवई से अपने एंड्रॉयड लाइसेंस को वापस ले लिया है। दूसरी तरफ गूगल के इस कदम के बाद अमरिकी चिप मेकर कंपनी क्वालकॉम ने भी घोषणा की है कि वे हुआवई के साथ चल रहे पार्टनरशिप को खत्म करेगा। इस मामले में अमरिकी सरकार ने कहा है कि यह प्रतिबंध देश विरोधी नीतियों के कारण लगाया गया है। बता दें हुआवई के पास लाइसेंस की अवधि 19 अगस्त तक की है। लेकिन इस कदम से हुआवई के यूजर्स को मुश्किल का सामना जरूर करना पड़ सकता है।
आज फिर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा Infinix Smart 3 Plus, जानें ऑफर्स
Huawei ने फाइल किया अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम का नामइस मुश्किल से निकलने के लिए हुआवई अपने फ्यूचर स्मार्टफोन्स को अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च कर सकता है। फिलहाल कंपनी के मौजूदा स्मार्टफोन्स पर एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम चलता रहेगा। लेकिन इन स्मार्टफोन्स को एंड्रॉयड अपडेट मिलेगा या नहीं यह अभी साफ नहीं कहा जा सकता है। वहीं, कंपनी ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम के लिए यूरोपिय यूनियन इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस में ट्रेडमार्क फाइल किया है। रिपोर्ट की माने तो हुआवई के नए ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम Huawei ARK, Huawei OS या AKS OS हो सकता है।