गैजेट

Apple, Samsung के बाद इस कंपनी के फ़ोन के साथ नहीं मिलेगा चार्जर

Apple और Samsung के बाद अब realme Narzo 50A Prime स्मार्टफोन बिना चार्जर के साथ आ रहा है

Apr 21, 2022 / 10:57 am

Bani Kalra

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme अब अपना नया लेटेस्ट स्मार्टफोन Narzo 50A Prime को जल्द ही भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी पिछले कुछ दिनों से इसे टीज कर रही है। खास बात यह है कि कंपनी का यह पहला ब्रांड है जोकि बिना चार्जर के आएगा। हालांकि अभी इसकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन देश के लिए डिवाइस के मेमोरी कॉन्फ़िगरेशन के बारे में डिटेल सामने आई है। आपको बता दें कि सबसे पहले Apple ने अपने स्मार्टफोन के साथ चार्जर देना बंद किया था उसके बाद Samsung के प्रीमियम स्मार्टफोन के साथ चार्जर आना बन हो गये हैं, रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपने मिड रेंज स्मार्टफोन के साथ भी चार्जर देना बन कर रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक Narzo 50A Prime को भारत में दो मेमोरी ऑप्शन के साथ जाएगा। कंपनी 4GB + 64GB या 4GB + 128GB में से किसी एक को चुनने का विकल्प होगा। इस फोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिसमें ब्लू और ब्लैक कलर शामिल है। चूंकि स्मार्टफोन पहले से ही दक्षिण पूर्व एशिया के कुछ मार्केट में उपलब्ध है इसलिए इसकी कुछ डिटेल्स सामने आई हैं। इस फोन में UNISOC T612 चिपसेट की सुविधा मिलेगी। जिसे LPDDR4x RAM और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

 

इस नए फोन में ड्यूड्रॉप नॉच के साथ FHD+6.6 इंच का LCD डिस्प्ले मिलेगा जिसका रिज़ॉल्यूशन 2408×1080 पिक्सल है और एक ड्यूड्रॉप नॉच है। स्क्रीन 180Hz टच सैंपलिंग रेट, 401 PPI और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करती है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो स्नैपर और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर शामिल है। इसके अलावा इस फोन के साथ 8MP फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस फोन में 4G कनेक्टिविटी, डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, जीएनएसएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे । फोन एंड्रॉइड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है। फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इस फोन को 29 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है।

 

Hindi News / Gadgets / Apple, Samsung के बाद इस कंपनी के फ़ोन के साथ नहीं मिलेगा चार्जर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.