जियो पोस्टपेड कंपनी की एक सेवा है जिसमें ग्राहक पहले पैसा दिए बिना ही कंपनी की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। अगर साफ शब्दों में कहा जाए तो ग्राहक पूरे महीने आराम से सेवाओं का फायदा उठाने के बाद, महीनेे के अंत में बिल का भुगतान कर सकता है। वहीं, प्रीपेड प्लान में किसी भी सेवा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक कोे पहले भुगतान करना पड़ता है।
जियो के 199 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में यूजर को पूरे एक महीने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री रोमिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही 25 जीबी का हाईस्पीड 4G डेटा भी मिलता है। 25 जीबी डेटा यूज करने के बाद यूजर को 20 रुपये/जीबी के हिसाब से शुल्क देना होता है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स कंपनी के जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो म्यूजिक जैसे ऐप्स का भी मुफ्त में फायदा उठा सकते हैं। आप अगर कंपनी का नया पोस्टपेड प्लान लेना चाहते हैं तो अपने पास के किसी भी जियो स्टोर में जाकर यह प्लान ले सकते हैं। ध्यान रहे इसके लिए आपको आधार कार्ड या सरकार द्वारा जारी किया गया फोटो सहित पहचान पत्र लेकर जाना होगा।