scriptReliance Jio का ऑफर अब पैसे दिए बिना ही कर पाएंगे इस प्लान का इस्तेमाल, जानें कैसे | Advantage of Reliance Jio's plan in free, learn how | Patrika News
गैजेट

Reliance Jio का ऑफर अब पैसे दिए बिना ही कर पाएंगे इस प्लान का इस्तेमाल, जानें कैसे

इस प्लान में ग्राहक को फ्री कॉलिंग, फ्री रोमिंग, 100 मेसेज और प्रतिदिन 25 जीबी हाई स्पीड डेटा जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

Jul 28, 2018 / 11:28 am

Vishal Upadhayay

jio

Reliance Jio का ऑफर अब पैसे दिए बिना ही कर पाएंगे इस प्लान का इस्तेमाल, जानें कैसे

नई दिल्ली: Reliance Jio अपने यूजर्स के लिए पोस्टपेड सेवा लेकर आई है जिसके तहत यूजर्स पहले पैसा दिए बिना ही इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं। आपको बता दें, कंपनी ने इस साल मई के महीने में अपना 199 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान में ग्राहक को फ्री कॉलिंग, फ्री रोमिंग, 100 मेसेज और प्रतिदिन 25 जीबी हाई स्पीड डेटा जैसी सुविधाएं मिलती हैं। आइए जानते हैं कंपनी के इस प्लान के बारे में।
यह भी पढ़ें

Samsung स्नार्टफोन्स पर मिल रही 10 हजार की भारी छूट, सिर्फ 4 दिनों का है मौका

जियो पोस्टपेड कंपनी की एक सेवा है जिसमें ग्राहक पहले पैसा दिए बिना ही कंपनी की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। अगर साफ शब्दों में कहा जाए तो ग्राहक पूरे महीने आराम से सेवाओं का फायदा उठाने के बाद, महीनेे के अंत में बिल का भुगतान कर सकता है। वहीं, प्रीपेड प्लान में किसी भी सेवा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक कोे पहले भुगतान करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें

10GB रैम के साथ आने वाला है Oppo का ये स्मार्टफोन, लॉन्चिंग से पहले फीचर्स व कीमत लीक

जियो के 199 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में यूजर को पूरे एक महीने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री रोमिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही 25 जीबी का हाईस्पीड 4G डेटा भी मिलता है। 25 जीबी डेटा यूज करने के बाद यूजर को 20 रुपये/जीबी के हिसाब से शुल्क देना होता है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स कंपनी के जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो म्यूजिक जैसे ऐप्स का भी मुफ्त में फायदा उठा सकते हैं। आप अगर कंपनी का नया पोस्टपेड प्लान लेना चाहते हैं तो अपने पास के किसी भी जियो स्टोर में जाकर यह प्लान ले सकते हैं। ध्यान रहे इसके लिए आपको आधार कार्ड या सरकार द्वारा जारी किया गया फोटो सहित पहचान पत्र लेकर जाना होगा।

Hindi News / Gadgets / Reliance Jio का ऑफर अब पैसे दिए बिना ही कर पाएंगे इस प्लान का इस्तेमाल, जानें कैसे

ट्रेंडिंग वीडियो