परफॉरमेंस के लिए नए Acer Swift Go 2023 लैपटॉप में 13th generation Intel Core i5-13500H CPU के साथ Intel Iris Xe ग्राफिक्स दिया है। इसके अलावा, लैपटॉप 16GB LPDDR5 RAM और 512GB PCIe Gen 4 NVMe SSD स्टोरेज से लैस है। यह लैपटॉप Windows 11 Home पर काम करता है। पावर के लिए इसमें 65Wh की बैटरी है, जो 100W PD चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
नए Acer Swift Go 2023 में QHD वेब कैमरा दिया है , जो कम रोशनी में भी हाई क्वालिटी वाली इमेजरी के लिए एसर के टेम्पोरल नॉइज रिडक्शन का यूज करता है। इतना ही नहीं, लैपटॉप फुल-साइज बैकलिट कीबोर्ड के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.2, एक HDMI, एक USB 3.2 पोर्ट, एक USB 3.2 Gen 1 पोर्ट, DC-in के साथ एक USB Type-C पोर्ट शामिल हैं।लैपटॉप का वजन 1.25 किलोग्राम है।
गेमिंग के लिए आया नया Acer Predator Helios 16 लैपटॉप:
हाल ही में Acer ने अपना नया ‘Acer Predator Helios 16’ गेमिंग लैपटॉप को भारत में लॉन्च किया है । इस लैपटॉप की कीमत 1,99,990 रुपये है। इस लैपटॉप को आप Acer की वेबसाइट व स्टोर्स फीचर की बात करें, तो इस लैपटॉप में 16 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले में 240Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले का रेजलूशन 2560 x 1600 पिक्सल है। साथ ही डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 500 nits की है।
परफॉरमेंस के लिए इस लैपटॉप में 13th Gen Intel Core i9 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ NVIDIA GeForce RTX 4080 जीपीयू दिया गया है। लैपटॉप को ठंडा रखने के लिए इसमें एडवांस कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जिसमें 5th Gen AeroBlade 3D फैन्स, vector heat pipes और liquid metal thermal grease आदि शामिल है। बैटरी की बात करें लैपटॉप की बैटरी 90Wh की है, जो कि सिंगल चार्ज पर 4 घंटे तक की यूसेज देगी। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में Killer Wireless Wi-Fi 6E 1675i, Killer Ethernet E2600, Bluetooth v5.2 आदि शामिल है।