Acer Swift Edge के खास फीचर्स
प्रोसेसर और बैटरी
इस लैपटॉप में AMD Ryzen 7 6800U Octa-Core प्रोसेसर दिया है। यह लैपटॉप 16 GB रैम और 1TB SSD से लैस है, यानी यह काफी पावरफुल मशीन साबित होगी। यह लैपटॉप Windows 11 Home से लैस है और इसमें MS Office भी मिलता है। इसमें Fingerprint Reader के साथ Power Button की भी सुविधा मिलती है। इस लैपटॉप को होम और ऑफिस के लिए इस्मेताल कर सकते हैं।
प्रीमियम डिजाइन
नए लैपटॉप का डिजाइन इसका प्लस पॉइंट्स है। हल्का होने की वजह से इसे आसानी से कहीं भी ले जा सकता है। इसका सीज थोड़ा बड़ा जरूर है पर कम वजन के चलते इसे साथ रखने में कोई दिक्कत नहीं है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें, दो USB टाइप-C 3.2 जेन 2, दो USB टाइप-A 3.2 जेन 1, HDMI 2.1 और एक हेडफोन / माइक जैक के साथ पोर्ट दिए गए हैं। इसमें लेटेस्ट Wi-Fi 6E (2×2 MU-MIMO) और ब्लूटूथ 5.2 का एक्सेस भी मिलता है। चार्जिंग के लिए इसमें 54 WHr की बैटरी मिलती है।
यह भी पढ़ें: 3 दिन की बैटरी लाइफ के साथ Nokia C31 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च
क्या कहा कंपनी ने ?
इस मौके पर एसर इंडिया (Acer India) के चीफ बिज़नस ऑफिसर, सुधीर गोयल (Sudhir Goel) ने कहा कि Swift सीरीज के प्रोडक्ट्स ने थिन और लाइट कैटेगरी में लगातार पहला स्थान हासिल किया है। बिल्कुल नए एसर स्विफ्ट एज के लॉन्च के साथ, हम अपने उपभोक्ताओं को प्रदर्शन, सुरक्षा और स्थायित्व का आदर्श संयोजन प्रदान करने की उम्मीद करते हैं। स्विफ्ट एज में सटीक रैखिक संरचनात्मक विशेषताएँ हैं जो लैपटॉप को एक फैशनेबल और प्रीमियम अनुभव देती हैं। ये विशेषताएं स्विफ्ट श्रृंखला की सरल, स्वच्छ डिजाइन भाषा के उत्तराधिकारी हैं। यह नया लैपटॉप अपने शानदार सॉफ्टवेयर और सुरक्षा सुविधाओं की बदौलत बिजनेस अचीवर्स के लिए सबसे अच्छा विकल्प है