Acer Swift Go 14 के फीचर्स:
नए Acer Swift Go में 14 इंच की OLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2.8K है। इसके साथ Acer ExaColor है जिसे लेकर डिस्प्ले के कलर को ऑप्टिमाइज करने का दावा है। परफॉरमेंस के लिए नए Acer Swift Go 14 में AMD Ryzen 7000 सीरीज का प्रोसेसर दिया है। यह 2TB तकSSD स्टोरेज और 16GB तक LPDDR5 रैम को सपोर्ट करता है। बेहतर कूलिंग के लिए नए लैपटॉप में TwinAir डुअल फैन सिस्टम दिया गया है, साथ ही इसमें डुअल D6 कॉपर हीट पाइप्स हैं। साथ ही इसमें एयर इनलेट कीबोर्ड भी है।
कनेक्टिविटी:
नए Acer Swift Go में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए WiFi 6E, USB Type-C, USB- Type-A और HDMI 2.1 है। इसके साथ क्विक बैटरी चार्ज टेक्नोलॉजी भी है। इसमें लगी बैटरी को लेकर दावा किया गया है कि फुल चार्ज के बाद यह 4 घंटे का बैकअप देगी। लैपटॉप में लगे स्पीकर में AI न्वाइज रिडक्शन है। लैपटॉप का वजन 1.25kg है और यह 15.9mm पतला है।