यह भी पढ़ें
कल Jio Phone 2 को मात्र 141 रुपये में खरीदने का मौका, जानिए ऑफर
बता दें कि Samsung Reliance Jio के साथ मिलकर 5G का ट्रायल करेगा तो वही Airtel व Nokia और एरिक्सन व Vodafone ( वोडाफोन आइडिया) एक साथ मिलकर ट्रायल करेंगे। इसके टेस्टिंग सबसे पहले दिल्ली के कनॉट प्लेस पर शुरू की जाएगी। दूरसंचार विभाग ने तीन महीने के लिए ट्रायल लाइसेंस जारी किया है। हालांकि कंपनियां चाहती है कि एक साल का ट्रायल लाइसेंस जारी किया जाए। 5G नेटवर्क के आ जाने के बाद हर काम बहुत कम समय में कर सकेंगे। जैसे- अभी फिल्म को डाउनलोड करने में काफी वक्त लग जाता है, लेकिन 5G के आने के बाद आप 1सेकेंड के अंदर पूरी फिल्म डाउनलोड कर सकते हैं, जबकि 4G से एक फिल्म डाउनलोड करने में 10-20 मिनट लग जाता। इतना ही नहीं 5G के आने के बाद वीडियो बफरिंग का टाइम भी खत्म हो जाएगा।
यह भी पढ़ें