LG G8X स्मार्टफोन में दो डिस्प्ले स्क्रीन दी गई हैं। इसक प्राइमरी स्क्रीन 6.4-इंच की Full Vision OLED डिस्प्ले है। इसकी ड्युल स्क्रीन एसेसरी का स्क्रीन साइज भी प्राइमरी डिस्प्ले के बराबर ही रखा गया है। यह स्क्रीन भी FHD+ रेजोल्यूशन और 19.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है।
LG के इस स्मार्टफोन की बात करें तो इसे डबल स्क्रीन वाला एलजी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया जा रहा है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 जीबी रैम दी गई है और 128 जीबी स्टोरेज है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही इसमें Qualcomm Snapdragon 855 ऑक्टा-कोर CPU दिया है, जो Adreno 640 GPU के साथ आता है। फोन को पॉवर देेने के लिए इसमें 4,000mAh की बैटरी लगी है, जो Qualcomm के Quick Charge 3.0 को सपोर्ट करती है।
एलजी के इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो Flipkart Big Diwali सेल में इस स्मार्टफोन को 30 हजा रुपए तक सस्ता खरीद सकते हैं। LG G8X को भारत में 49,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। जीएसटी बढ़ने के बाद इसकी कीमत 54,990 रुपए हो गई थी। वहीं फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन को 24,990 रुपए में बाचा जा रहा है। ऐसे में सेल में आपको यह स्मार्टफोन 30,000 रुपए सस्ता मिलेगा। इसके अलावा Axis Bank Buzz Credit कार्ड से पेमेंट करने पर 10 पर्सेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही ग्राहक इसे 2,083 रुपए की नो कॉस्ट EMI में भी खरीद सकते हैं।
LG के इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 12-मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा कैमरा 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।