गैजेट

होली पर BSNL का शानदार ऑफर, इस प्लान पर मिलेगा 25% कैशबैक

सरकार टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स को होली पर खास तोहफा देते हुए 25 फीसदी का कैशबैक ऑफर दिया है।

Mar 07, 2019 / 11:06 am

Pratima Tripathi

होली पर BSNL का शानदार ऑफर, इस प्लान पर मिलेगा 25% कैशबैक

नई दिल्ली: सरकार टेलीकॉम कंपनी bsnl ने अपने यूजर्स को होली पर खास तोहफा देते हुए 25 फीसदी का कैशबैक ऑफर दिया है। इस खास ऑफर का लाभ ग्राहक 31 मार्च तक उठा सकते हैं। हालांकि इस ऑफर को सिर्फ कंपनी ने अपने ऐनुअल ब्रॉडबैंड प्लान के लिए ही पेश किया है।
यह भी पढ़ें

बेहद ही कम कीमत में मिल रहा MI LED TV 4A Pro, भारत में आज पहली सेल

इस ऑफर का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको BSNL ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर लॉगिंग करना होगा और इस स्कीम को सब्सक्राइब करने के लिए अग्री पर क्लिक करना होगा। इस दौरान एक नया विंडो ओपन होगा जहां आपको कैप्चा के साथ अपनी सर्विस आईडी नंबर डालना होगा। इसके दौरान मोबाइल पर आए ओटीपी को एंटर करना होगा और फिर वैलिडिट पर टैप करें। फिर यहां दिए गए ऐनुअल और अपने मौजूदा प्लान को वेरिफाइ करें।
यह भी पढ़ें

Airtel के ये 5 प्लान Jio को चटाएंगे धूल, 90 दिनों की वैधता के साथ सबकुछ अनलिमिटेड

इसके बाद अगर 25 प्रतिशत के कैशबैक के लिए प्लान को चेंज करना चाहते हैं तो सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद ऑर्डर क्रिएट होते ही आपकी स्क्रीन पर एक रिक्वेस्ट नंबर आएगा। बता दें कि रिक्वेस्ट महीने में केवल एक बार ही कर सकते हैं। अगर अपने प्लान के लिए पहले ही रिक्वेस्ट डाल चुके हैं तो दोबारा नई रिक्वेस्ट नहीं आएगा। इस पूरी प्रक्रिया के बाद कैशबैक यूजर्स के अकाउंट में आ जाएगा।
यह भी पढ़ें

18,000mAh बैटरी के साथ स्मार्टफोन लॉन्च, 50 दिन तक नहीं करना पड़ेगा चार्ज

बता दें कि यूजर्स इस कैशबैक का यूज अन्य सर्विस के भुगतान के लिए कर सकते है। ध्यान रहे कि अगर किसी कारण यूजर्स अपने प्लान को कम रेंटल वाले प्लान में बदलते हैं या फिर प्लान खत्म होने से पहले इसे डिसकनेक्ट करते हैं तो उनसे कैशबैक को वापस ले लिया जाएगा।

Hindi News / Gadgets / होली पर BSNL का शानदार ऑफर, इस प्लान पर मिलेगा 25% कैशबैक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.