डिजाइन और क्वालिटी:
डिजाइन के मामले में LG Eclair QP5 Dolby Atmos Soundbar काफी अलग है, इसे देखकर आपको एक्लेर (टॉफ़ी) जैसा फील होगा। और शायद इसका नाम ही यही रखा है। इकी क्वालिटी काफी सॉलिड है, आप इसके वूफर बॉक्स को आसानी से उठा नहीं सकते। इसका वजन 9 kg 200 g हैं। साउंड बार को आप घर में आसानी से फिट कर सकते हैं। साउंडबार के पीछे आपको कई कनेक्टिविटी फीचर्स दिए हैं। इसके साथ आपको एक रिमोट और HDMI केबल भी मिलती है।
साउंड क्वालिटी:
LG Eclair QP5 को Dolby Atmos सपोर्ट के साथ कंपनी के सबसे छोटे साउंडबार के रूप में जाना जाता है। यह साइज़ में छोटा जरूर है पर इसका ऑडियो बेहतरीन है। नए QP5 में 3.1.2-चैनल स्पीकर सिस्टम और 320W का रेटेड आउटपुट ये मेरिडियन ऑडियो द्वारा की गई ट्यूनिंग के साथ हैं। आप इसे किसी भी साइज़ के टीवी के साथ जोकि कर सकते हैं। इसकी साउंड क्वालिटी वाकई इम्रेस करती है।
इसमें क्लियर ऑडियो के साथ हैवी बास रिफ्लेक्ट आप आसानी से फील कर सकते हैं। यानी इस साउंड बार से आपको हाई क्वालिटी ऑडियो मिलता है। म्यूजिक सुनते समय, या कोई मूवी देखते समय यह आपको सिनेमा हॉल जैसा फील तो करवा ही देता है। गेमिंग के दौरान भी इसका साउंड मजेदार रहता है। कनेक्टिविटी के मामले में भी आपको कई ऑप्शन मिलते हैं।
इसलिए यदि आप एक प्रीमियम साउंडबार सिस्टम की तलाश कर रहे हैं तो LG Eclair QP5 Dolby Atmos Soundbar आपके लायक हो सकता है। निस्संदेह एक बेहतरीन साउंडबार है पर इसकी कीमत थोड़ी है, यह 59,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।
LG ने भारत में पेश किये साउंडबार की नई रेंज