scriptDiwali 2022: दिवाली पर स्मार्टफोन से क्लिक होंगी शानदार फोटो, बस फॉलो करें ये आसान टिप्स | 2022 Diwali special how to click best photos by smartphones | Patrika News
गैजेट

Diwali 2022: दिवाली पर स्मार्टफोन से क्लिक होंगी शानदार फोटो, बस फॉलो करें ये आसान टिप्स

आपको भी अगर इस दिवाली अपनी फोटोज एकदम परफेक्ट चाहिए तो आप हमारे बताए हुए टिप्स को अपनाकर बेहतरीन फोटोज आसानी से पा सकते हैं।

Oct 24, 2022 / 02:27 pm

Bani Kalra

diwali_photo.jpg

दिवाली कई लोगो पसंदीदा त्योहार होता है और इसे और ख़ास बनाती है, इस दौरान क्लिक की गई फोटोज। अक्सर देखने में आता है कि लोग दिवाली पर कई सारी फोटोज क्लिक करते हैं,जिनमें वो कई तरह के इफेक्ट्स भी ऐड करते हैं लेकिन फिर भी फोटो में वो बात नहीं आती। आपको भी अगर इस दिवाली अपनी फोटोज एकदम परफेक्ट चाहिए तो आप हमारे बताए हुए टिप्स को अपनाकर बेहतरीन फोटोज आसानी से पा सकते हैं। 

 

जितना हो सके जूम का यूज़ कम करें

किसी भी ऑब्जेक्ट की फोटो लेते वक़्त ज़्यादातर लोग ज़ूम करते हैं,जो बिल्कुल गलत है, क्योंकि ऐसा करने से आपकी फोटो के पिक्सेल फटने लगते हैं। इस सिचुएशन में आप ऑटो-फोकस फीचर का इस्तेमाल करके उम्दा फोटो क्लिक कर सकते हैं।

 

नाइट मोड आएगा बहुत काम

दिवाली की रात फोटोज क्लिक करते वक़्त फ़्लैश लाइट का इस्तेमाल करने से बचे,क्योंकि इससे आपकी फोटो ख़राब हो जाती है। अच्छी फोटो क्लिक करने के लिए आप नाईट मोड़ का इस्तेमाल कर सकते हैं,जो आजकल हर स्मार्टफोन में मिलता है। इससे आपकी फोटो में ओरिजिनल कलर और ब्राइटनेस बनी रहती है। इसके अलावा आप HDR फीचर को भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

एक्सपोजर को जरूर करें सेट

किसी भी फोटो को क्लिक करने के लिए आपके स्मार्टफोन में एक्सपोजर का सही सेट होना बेहद जरूरी है। इसको सेट करने से आपकी फोटो में ब्राइटनेस अच्छी हो जाती है। इसे आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर आसानी से सेट कर सकते हैं। इसके साथ ही आप थर्ड-पार्टी ऐप जैसे लॉन्ग एक्सपोजर कैमरा 2 की भी मदद ले सकते हैं,जो खुद एक्सपोज़र सेट करता है।

क्लिक करने से पहले ब्राइटनेस करें एडजस्ट

फोटो क्लिक करते समय जरूरत से ज़्यादा ब्राइटनेस आपकी पूरी फोटो ख़राब कर सकती है। इसलिए कोई भी फोटो क्लिक करते वक़्त आप मैन्युअली ब्राइटनेस अपनी जरूरत के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही आप फिल्टर्स और कलर करेक्शन फीचर की मदद से अपनी क्लिक की हुई फोटोज को आसानी से एडिट भी कर सकते हैं।


ग्रिडलाइन का इस्तेमाल है जरूरी

आपके स्मार्टफोन में ग्रिडलाइन फीचर की मदद से आप आसानी से फोटो क्लिक कर सकते हैं। यह फीचर फोटो क्लिक करते समय स्क्रीन पर कई लाइन दिखता है,जिससे आप अपने ऑब्जेक्ट पर पूरी तरह फोकस करके शानदार फोटो क्लिक कर सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Diwali 2022: दिवाली पर स्मार्टफोन से क्लिक होंगी शानदार फोटो, बस फॉलो करें ये आसान टिप्स

ट्रेंडिंग वीडियो