जानकारी के मुताबिक, साईखेड़ा-झिकोली स्टेट हाइवे 44 पर गुरुवार को दो बाइकों में जबरजस्त टक्कर हो गई। जिसमें 50 वर्षीय मुन्नीबाई, 19 वर्षीय कृष्णपाल और 10 वर्षीय नातिन हेमलता की मौत हो गई। वहीं 12 वर्षीय राधिका को चोटें आईं हैं। दूसरी बाइक पर सवार अर्जुन की हालत गंभीर बताई जा रही है। अर्जुन को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है। वहीं मृतकों के परिजनों का कहना है कि वह मोतीलाल के इलाज के लिए उसराय से भोपाल जाने के लिए निकले थे। पिता मोतीलाल दूसरी बाइक से आगे जा रहे थे।