scriptफुटबॉल खेलते समय अचानक मैदान पर गिरे 27 वर्षीय खिलाड़ी की मौत, खेल जगत में दौड़ी शोक की लहर  | uruguayan football club nacional defender Juan Izquierdo dies at the age of 27 after collapsing on the field | Patrika News
फुटबॉल

फुटबॉल खेलते समय अचानक मैदान पर गिरे 27 वर्षीय खिलाड़ी की मौत, खेल जगत में दौड़ी शोक की लहर 

उरुग्वे फुटबॉल क्लब नेशनल के डिफेंडर जुआन इज़किएर्डो की कोपा लिबर्टाडोरेस मैच के दौरान मैदान पर गिरने के बाद मौत का मामला सामने आया है। उरुग्वे के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लुइस सुआरेज़ ने इस खबर पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

नई दिल्लीAug 28, 2024 / 05:30 pm

lokesh verma

Juan Izquierdo dies
उरुग्वे फुटबॉल क्लब नेशनल के डिफेंडर जुआन इज़किएर्डो की कोपा लिबर्टाडोरेस मैच के दौरान मैदान पर गिरने के बाद मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 22 अगस्त को साओ पाउलो के खिलाफ नेशनल के मैच के दौरान 27 वर्षीय जुआन इज़किएर्डो के दिल की धड़कन अचानक अनियमित हो गई थीं और वह खेलते-खेलते मैदान पर गिर गए थे, जिसके बाद उन्‍हें तत्‍काल एंबुलेंस से अस्‍पताल ले जाया गया। जहां वह मौत से जिंदगी की जंग हार गए। उनकी मौत से फुटबॉल खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

सहायता के लिए दौड़े चिकित्‍साकर्मी

दरअसल, ये घटना मैच के 84वें मिनट में घटी, जिसमें इज़क्विएर्डो अन्य किसी खिलाड़ी के संपर्क में आए बिना ही अचानक मैदान पर गिर गए। उनके गिरते ही चिकित्सा कर्मी उनकी सहायता के लिए दौड़े और मैदान पर ही तत्काल उन्‍हें प्राथमिक उपचार दिया गया। जिसके बाद उन्‍हें एंबुलेंस से अस्‍पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद इज़क्विएर्डो की हालत कुछ दिनों में बिगड़ती चली गई और उनकी मृत्यु हो गई।

वीकेंड के सभी प्रथम और द्वितीय श्रेणी मैच स्थगित

उरुग्वे फुटबॉल क्लब नेशनल ने अपने संदेश में लिखा कि हम उनके परिवार, दोस्तों, सहकर्मियों और प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। पूरा नेशनल उनकी अपूरणीय क्षति के लिए शोक में है। वहीं, इज़क्विएर्डो की मौत खबर सुनते ही उरुग्वे के फुटबॉल अधिकारियों ने वीकेंड के सभी प्रथम और द्वितीय श्रेणी के मैच स्थगित कर दिए हैं।

दिग्‍गज लुइस सुआरेज ने जताया गहरा दुख

इंटर मियामी स्ट्राइकर और उरुग्वे के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लुइस सुआरेज़ ने इस खबर पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दर्द, दुख, इसे समझाना मुश्किल है। उन्हें शांति मिले। मैं उनके परिवार और दोस्तों के लिए बहुत सारी शक्ति की कामना करता हूं। वहीं, साओ पाउलो ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की। ब्राज़ीलियाई क्लब के एक प्रवक्ता ने इसे “फुटबॉल के लिए दुखद दिन” बताया।

Hindi News / Sports / Football News / फुटबॉल खेलते समय अचानक मैदान पर गिरे 27 वर्षीय खिलाड़ी की मौत, खेल जगत में दौड़ी शोक की लहर 

ट्रेंडिंग वीडियो