फुटबॉल

UEFA Nations League: इंग्लैंड ने आयरलैंड को 5-0 से हराकर दर्ज की धमाकेदार, सभी गोल हुए दूसरे हाफ में

UEFA Nations League: इंग्लैंड की फुटबॉल टीम ने आयरलैंड के खिलाफ यूएफा नेशंस लीग मुकाबले में 5-0 से धमाकेदार जीत दर्ज की। रोचक बात यह है कि ये सभी गोल दूसरे हाफ में हुए।

नई दिल्लीNov 19, 2024 / 08:19 am

lokesh verma

UEFA Nations League: हैरी केन की अगुवाई में इंग्लैंड की फुटबॉल टीम ने आयरलैंड के खिलाफ यूएफा नेशंस लीग मुकाबले में 5-0 से धमाकेदार जीत दर्ज की। रोचक बात यह है कि पहले हाफ तक मैच में एक भी गोल नहीं हुआ था, लेकिन दूसरे हाफ में इंग्लिश टीम ने दनादन अंदाज में पांच गोल कर एकतरफा जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड लीग बी के ग्रुप-2 में शीर्ष पर पहुंच गया है। इंग्लैंड की ओर से इस मैच में हैरी केन ने 53वें, एंथनी गॉर्डन ने 55वें, कोनोर गैलाघर ने 58वें, जारोड बावेन ने 76वें और टेलर हारवुड-बेलिस ने 79वें मिनट में गोल किए।

एड्रियन के दो गोल, फ्रांस ने इटली को हराया

एक अन्य मैच में फ्रांस ने इटली को 3-1 से हरा दिया। फ्रांस की जीत में एड्रियन रेबियट ने दो गोल किए। रेबियट ने ये दोनों गोल हैडर के जरिए किए। रेबियट ने मैच के दूसरे ही मिनट में फ्रांस को 1-0 की बढ़त दिला दी थी। जिसे इटली के गुग्लिल्मो विकारियो ने 33वें मिनट में आत्मघाती गोल कर दुगुना कर दिया। इटली ने भी एंड्रिया कैम्बियारो के 35वें मिनट में किए गए गोल से खाता खोला। लेकिन रेबियट ने 65वें मिनट में एक और गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Football News / UEFA Nations League: इंग्लैंड ने आयरलैंड को 5-0 से हराकर दर्ज की धमाकेदार, सभी गोल हुए दूसरे हाफ में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.