फुटबॉल

UEFA Champions League: पिछले सीजन की फाइनलिस्ट रियाल मैड्रिड और बोरुसिया डोर्टमंड की लीग चरण में

UEFA Champions League: नए फॉर्मेट के साथ यूएफा चैंपियंस लीग 17 सितंबर से शुरू होगी। लीग में कुल 36 टीमों के बीच कुल 189 मैच खेले जाएंगे। चैंपियंस लीग फाइनल 31 मई को होगा।

नई दिल्लीAug 31, 2024 / 02:26 pm

Vivek Kumar Singh

UEFA Champions League: नए फॉर्मेट के साथ यूएफा चैंपियंस लीग फुटबॉल का आगाज 17 सितंबर से होगा। मोनाको में हाई-टेक अंदाज में लीग दौर के लिए ड्रॉ निकाले गए। चैंपियंस लीग के 2024-25 सीजन में ग्रुप दौर को खत्म कर लीग राउंड शुरू किया गया है, जिसमें 32 के बजाय 36 टीमें हिस्सा लेंगी और प्रत्येक टीम आठ मैच खेलेगी। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बटन दबा कर ड्रॉ निकाले।

लिवरपूल का सामना चैंपियन रियाल मैड्रिड से

नए फाॅर्मेट वाले इस सीजन में प्रत्येक टीम चार मैच अपने घर में जबकि चार मुकाबले बाहर खेलेगी। मौजूदा चैंपियन रियाल मैड्रिड की टीम लिवरपूल से भिड़ेगी, जबकि मैनचेस्टर सिटी का सामना लीग दौर में पेरिस सेंट जर्मन से होगा। पिछले सीजन की फाइनलिस्ट रियाल मैड्रिड और बोरुसिया डोर्टमंड की टीमें लीग राउंड में आमने-सामने होंगी।

रोनाल्डो को यूसीएल लीगेसी अवॉर्ड

इस दौरान फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले पुर्तगाली स्टार रोनाल्डो को यूसीएल लीगेसी अवॉर्ड से नवाजा गया। चैंपियंस लीग इतिहास में रोनाल्डो 140 गोल के साथ शीर्ष स्कोरर हैं। दूसरे नंबर पर लियोनल मेसी हैं, जिन्होंने 129 गोल किए हैं। हालांकि रोनाल्डो अब यूरोप छोड़कर सऊदी अरब चले गए हैं, जहां वे अल नास्सर के लिए खेलते हैं।

ऐसा है फॉर्मेट

36 टीमों को नौ-नौ टीमों के चार पॉट में बांटा गया था। प्रत्येक टीम आठ अलग-अलग टीमों (प्रत्येक पॉट से दो टीम) से मुकाबला करेगी। लीग दौर के अंत में शीर्ष आठ टीमें सीधे राउंड-16 के लिए क्वालीफाई कर लेंगी, जबकि नौंवे से 24वें स्थान पर रहने वाली टीमें प्लेऑफ के जरिए अंतिम-16 में जगह बनाने की कोशिश करेंगी। नॉकआउट दौर के मुकाबले पारंपरिक फॉर्मेट के अनुसार ही होंगे। वहीं लीग राउंड में 25वें स्थान से नीचे रहने वाली टीमें इस सीजन से एलिमिनेट हो जाएंगी।

Hindi News / Sports / Football News / UEFA Champions League: पिछले सीजन की फाइनलिस्ट रियाल मैड्रिड और बोरुसिया डोर्टमंड की लीग चरण में

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.