फुटबॉल

Spanish La Liga: बार्सिलोना ने चिर प्रतिद्वंद्वी रियाल मैड्रिड पर दर्ज की 126वीं जीत

Spanish La Liga: बार्सिलोना ने स्पेनिश ला लीगा फुटबॉल के मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी रियाल मैड्रिड को 4-0 से हरा कर अपना रिकॉर्ड बचा लिया। इस जीत के साथ ही बार्सिलोना ने ला लीगा में रियाल मैड्रिड का 42 मैचों से चला आ रहा विजय रथ थाम लिया।

नई दिल्लीOct 28, 2024 / 10:08 am

lokesh verma

Spanish La Liga: रॉबर्ट लेवांदोवस्की के दो गोल की बदौलत बार्सिलोना ने स्पेनिश ला लीगा फुटबॉल के मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी रियाल मैड्रिड को 4-0 से हरा कर अपना रिकॉर्ड बचा लिया। इस जीत के साथ ही बार्सिलोना ने ला लीगा में रियाल मैड्रिड का 42 मैचों से चला आ रहा विजय रथ थाम लिया। ला लीगा में लगातार 43 मैच जीतने का रेकॉर्ड बार्सिलोना के नाम है। बार्सिलोना ने 2017-18 सीजन में यह रेकॉर्ड बनाया था। रियाल मैड्रिड की टीम बार्सिलोना के रेकॉर्ड की बराबरी करने से महज एक मैच पीछे रह गई।

13 महीने बाद पहली हार

कोच कार्लाे एंसेलोटी की रियाल मैड्रिड टीम 13 महीने के बाद ला लीगा में कोई मैच हारी है। उसे अंतिम बार पिछले साल 23 सितंबर को ला लीगा में हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि इस मैच में भी बार्सिलोना और रियाल मैड्रिड के बीच पहला हाफ गोलरहित रहा था और ऐसा लग रहा था कि रियाल मैड्रिड यह मैच ड्रॉ कराने में सफल रहेगी।

दूसरे हाफ में दनादन गोल

दूसरे हाफ में फिर बार्सिलोना ने आक्रामक खेल दिखाया और एक के बाद एक चार गोल दाग दिए। लेवांदोवस्की ने तीन मिनट में दो गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। उन्होंने 54वें व 56वें मिनट में गोल किए। इस बीच 17 साल के लामिन यमाल ने 77वें मिनट में टीम का तीसरा गोल किया। यमाल अल क्लासिको मैच में गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। राफिन्हा ने 84वें मिनट में टीम को 4-0 की बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रही।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Football News / Spanish La Liga: बार्सिलोना ने चिर प्रतिद्वंद्वी रियाल मैड्रिड पर दर्ज की 126वीं जीत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.