scriptसंतोष कश्यप बने भारतीय महिला फुटबॉल टीम के कोच  | Santosh Kashyap appointed coach of Indian women's football team | Patrika News
फुटबॉल

संतोष कश्यप बने भारतीय महिला फुटबॉल टीम के कोच 

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने घोषणा करते हुए संतोष कश्यप को भारतीय महिला फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है।

नई दिल्लीSep 18, 2024 / 10:49 am

lokesh verma

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने घोषणा करते हुए संतोष कश्यप को भारतीय महिला फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। इसके अलावा, प्रिया पीवी को सहायक कोच और रघुवीर प्रवीन खानोलकर को गोलकीपर कोच नियुक्त किया गया है। 58 वर्षीय संतोष कश्यप पूर्व भारतीय खिलाड़ी रह चुके हैं और उनके पास करीब एक दशक का कोचिंग अनुभव है। उन्होंने करीब 10 घरेलू टीमों के लिए कोचिंग की है।

संबंधित खबरें

काम करने को लेकर इच्छुक

कश्यप ने कोच बनने के बाद कहा, भारतीय महिला टीम बेहद प्रतिभाशाली है और मैं उनके साथ काम करने को लेकर इच्छुक हूं। मुझे भरोसा है कि नेशनल कैंप के दौरान हम कई तकनीकी चीजों पर काम करेंगे।

Hindi News / Sports / Football News / संतोष कश्यप बने भारतीय महिला फुटबॉल टीम के कोच 

ट्रेंडिंग वीडियो