सैफ कप में भारतीय फुटबॉल टीम ने जीत के साथ अपने सफर का शानदार आगाज किया है। टीम ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 2-0 से हरा दिया है।
•Sep 05, 2018 / 10:01 pm•
Prabhanshu Ranjan
भारतीय पुरुष फुटबाल टीम ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बंगबंधु स्टेडियम में खेले गए अपने पहले मैच में बुधवार को श्रीलंका को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की। ग्रुप-बी के इस मैच में भारतीय टीम के लिए आशिक कुरुनियन ने 36वें और लालियांजुआला चांग्ते ने 47वें मिनट में गोल किए।
मौजूदा चैम्पियन भारत ने यहां बंगबंधु स्टेडियम में खेले गए अपने पहले मुकाबले में आक्रामक शुरुआत की। टूर्नामेंट की सबसे युवा टीम भारत के लिए पहला गोल कुरुनियन ने दागा। कुरुनियन का यह पहला अंतर्राष्ट्रीय गोल है। पहले हाफ में 1-0 की बढ़त लेने के बाद भारत ने दूसरे हाफ के शुरुआत में ही एक और गोल दागकर अपनी बढ़त को 2-0 तक पहुंचा दिया।
भारतीय टीम अब ग्रुप-बी में अगला मुकाबला नौ सितंबर को मालदीव के साथ खेलेगी।
Hindi News / Photo Gallery / Sports / Football News / SAFF CUP 2018: भारत का विजयी आगाज, श्रीलंका को 2-0 से दी मात